देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने अब तीसरे चरण के तहत वैक्सीन के ट्रायल की तैयारी शुरू कर दी है. ट्रायल 2 दिन बाद यानी 1 मार्च से शुरू होगा. लिहाजा केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने इस दिशा में विभागीय अधिकारियों को ट्रायल से जुड़े निर्देश जारी कर दिए हैं.
उत्तराखंड में अब तक 1,90,000 स्वास्थ्य कर्मियों समेत करीब डेढ़ लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. लिहाजा अब तीसरे चरण में भी प्रदेश में बड़ी संख्या में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई जानी है. ऐसे लोगों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग बड़े स्तर पर अपनी तैयारियां कर रहा है.
पढ़ें- निरंजनी और आनंद अखाड़े में 52 फीट की धर्मध्वजा स्थापित, कुंभ मेले का आगाज
बता दें कि अब तीसरे चरण में 60 साल की उम्र से अधिक वाले बुजुर्गों और 45 से 59 साल तक के किसी बीमारी से ग्रसित लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से टीकाकरण को लेकर प्रशिक्षण संबंधी दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे. इस मामले में 4 मार्च से प्रदेश भर में पूर्वाभ्यास किया जाना है.
पढ़ें- क्या चुनाव तिथियां मोदी, शाह के सुझावों के अनुसार घोषित की गईं? : ममता
लिहाजा इसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग तैयारियां कर रहा है. वैसे 7 मार्च से टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की जानी है. इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से प्रशिक्षण तो दिया ही जा रहा है साथ ही इसके लिए अलग सॉफ्टवेयर भी बनाया गया है.