ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, मोबाइल पर दी जाएगी जानकारी

author img

By

Published : Jan 7, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 6:32 PM IST

उत्तराखंड में कल से कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन होना है. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. अगर सब कुछ सही रहा तो 13 जनवरी के बाद प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम शुरू हो सकता है.

Health Department completes preparations for dry run of corona vaccination
कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

देहरादून/ उधम सिंह नगर/चंपावत: प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. कल से होने वाले ड्राई रन को लेकर स्वास्थ्य विभाग युद्ध स्तर पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के साथ ही अन्य अस्पतालों में इसकी तैयारी कर रहा है. ड्राई रन के समय सामने आ रही तकनीकी खामियों को भी दूर किया जा रहा है. बात अगर राजधानी देहरादून की करें को देहरादून के 11 अस्पतालों में ड्राई रन का ट्रायल किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक जनपद के 10 अस्पतालों को ड्राई रन के लिये चिह्नित किया है. चम्पावत में भी 250 लोगों ट्रायल किया जाना है. उधम सिंह नगर में इसके लिए 28 केंद्र बनाये गये हैं. जहां 128 कर्मचारियों को तैनात किया है. अगर सब कुछ सही रहा तो 13 जनवरी के बाद प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम शुरू हो सकता है.

देहरादून में किया गया ड्राई रन

कोरोना वैक्सीन आने से पहले की जा रही एक्सरसाइज में शासन प्रशासन द्वारा सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन का ड्राई रन करवाया जा रहा है. सबसे पहले देहरादून जिले में वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. जिसके बाद अब 8 जनवरी से पूरे प्रदेश में 93 हजार स्वास्थ्य कर्मियों पर टीकाकरण का अभ्यास किया जाना है.

ये भी पढ़ें- नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की अब हर महीने होगी बैठक, दिल्ली-दून राजमार्ग पर 16 किमी निर्माण को मंजूरी

देहरादून में सफल रहा वैक्सीनेशन का ड्राई रन
वहीं, स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि देहरादून हुए वैक्सीन के ड्राई रन का रिस्पांस बेहद अच्छा रहा. जिसके बाद अब पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड टीका लगाए जाने का अभ्यास किया जाना है. अमित नेगी ने बताया कि कल से शुरू होने वाले ड्राई रन को लेकर जिला स्तर से लेकर शासन और प्रशासन तक सभी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन

13 जनवरी के बाद प्रदेश में हो सकता है वैक्सीनेशन

कोविड-19 वैक्सीनेशन के ड्राई रन के लिए देहरादून के 11 अस्पतालों में ट्रायल किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं. प्रत्येक जनपद के 10 अस्पतालों को ड्राई रन के लिये आईडेंटिफाई किया गया है. :उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने की 13 तारीख के बाद उत्तराखंड में कोविड-19 वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा.

स्टेट नोडल ऑफिसर जेसी पांडे का कहना है कि कल 8 जनवरी को एक बार फिर राजधानी देहरादून के 11 अस्पतालों में ड्राई रन का ट्रायल किया जाएगा. ड्राई रन सुबह 9 बजे से आरंभ होकर 5 बजे तक चलेगा. उन्होंने बताया कि राजधानी देहरादून के कोरोनेशन, सीएचसी विकासनगर ,पीएचसी कालसी, प्राइमरी हेल्थ सेंटर सेलाकुई, अर्बन पीएचसी कारगी के अलावा मैक्स, सिनर्जी, कैलाश अस्पताल के साथ ही जौलीग्रांट अस्पताल, श्री महंत इंद्रेश अस्पताल और एम्स ऋषिकेश में वैक्सीनेशन का ड्राई रन कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

उधम सिंह नगर में 28 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए

उधम सिंह नगर में भी ड्री रन के लिए जिला चिकित्सा विभाग ने कमर कस ली है. जिले के 28 केंद्रों पर 128 कर्मचारियों को तैनात किया है. पहले चरण में वैक्सीन को 7 हजार से अधिक कर्मियों को लगाया जाएगा. इसके लिए कल एक दिन का पूर्वाभ्यास भी किया जाना है. पूर्वाभ्यास के दौरान जो भी कमियां पाई जाएंगी उन खामियों को दूर किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा खटीमा से लेकर जसपुर तक के अस्पतालों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जिले में 28 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. जिले के सीएमओ देवेंद्र सिंह पंचपाल ने बताया कि 8 जनवरी को कोरोना की वैक्सीन का पूर्वाभ्यास किया जाना है. सूत्रों के मुताबिक, पल्स पोलियो अभियान के बाद जिले में लोगों को कोविड 19 वैक्सीन लगाई जाएगी.

ये भी पढे़ं : मजदूरों का 100 करोड़ दबाए बैठा वित्त विभाग, कैमरे के सामने छलका श्रम मंत्री का दर्द

चंपावत में 250 लोगों पर ट्रायल
चंपावत जिले में भी कोविड वैक्सीनेशन के ड्राई रन के साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. ड्राई रन के तहत पहले 250 लोगों पर ट्रायल किया जाना है. इन केंद्रों का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. जिले में पहले चरण में 2100 फ्रंट लाइन वॉरियर्स के टीकाकरण की योजना है.
जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पाण्डेय ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कल 8 जनवरी को जिले के 10 टीकाकरण केन्द्रों में ड्राई रन का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस का उद्देश्य कोविड टीकाकरण से पूर्व सभी तैयारियों का जायजा लेना है.

ये भी पढ़ें : कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यालय को खाली करने का नोटिस, लाखों रुपए का बकाया

मोबाइल नंबर किये जाएंगे रजिस्टर

उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले के टनकपुर, बनबसा, चम्पावत, लोहाघाट, पाटी बाराकोट सहित 10 केन्द्रों में 250 कर्मियों पर ट्रायल किया जाना है. प्रथम चरण में जिन लोगों को वैक्सीन लगेगी उनके मोबाइल नंबर रजिस्टर किए जाएंगे. उन्हें मैसेज द्वारा सूचना प्रदान की जाएगी. मैसेज में ही उनके सेंटर की जानकारी भी होगी.

देहरादून/ उधम सिंह नगर/चंपावत: प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. कल से होने वाले ड्राई रन को लेकर स्वास्थ्य विभाग युद्ध स्तर पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के साथ ही अन्य अस्पतालों में इसकी तैयारी कर रहा है. ड्राई रन के समय सामने आ रही तकनीकी खामियों को भी दूर किया जा रहा है. बात अगर राजधानी देहरादून की करें को देहरादून के 11 अस्पतालों में ड्राई रन का ट्रायल किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक जनपद के 10 अस्पतालों को ड्राई रन के लिये चिह्नित किया है. चम्पावत में भी 250 लोगों ट्रायल किया जाना है. उधम सिंह नगर में इसके लिए 28 केंद्र बनाये गये हैं. जहां 128 कर्मचारियों को तैनात किया है. अगर सब कुछ सही रहा तो 13 जनवरी के बाद प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम शुरू हो सकता है.

देहरादून में किया गया ड्राई रन

कोरोना वैक्सीन आने से पहले की जा रही एक्सरसाइज में शासन प्रशासन द्वारा सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन का ड्राई रन करवाया जा रहा है. सबसे पहले देहरादून जिले में वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. जिसके बाद अब 8 जनवरी से पूरे प्रदेश में 93 हजार स्वास्थ्य कर्मियों पर टीकाकरण का अभ्यास किया जाना है.

ये भी पढ़ें- नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की अब हर महीने होगी बैठक, दिल्ली-दून राजमार्ग पर 16 किमी निर्माण को मंजूरी

देहरादून में सफल रहा वैक्सीनेशन का ड्राई रन
वहीं, स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि देहरादून हुए वैक्सीन के ड्राई रन का रिस्पांस बेहद अच्छा रहा. जिसके बाद अब पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड टीका लगाए जाने का अभ्यास किया जाना है. अमित नेगी ने बताया कि कल से शुरू होने वाले ड्राई रन को लेकर जिला स्तर से लेकर शासन और प्रशासन तक सभी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन

13 जनवरी के बाद प्रदेश में हो सकता है वैक्सीनेशन

कोविड-19 वैक्सीनेशन के ड्राई रन के लिए देहरादून के 11 अस्पतालों में ट्रायल किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं. प्रत्येक जनपद के 10 अस्पतालों को ड्राई रन के लिये आईडेंटिफाई किया गया है. :उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने की 13 तारीख के बाद उत्तराखंड में कोविड-19 वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा.

स्टेट नोडल ऑफिसर जेसी पांडे का कहना है कि कल 8 जनवरी को एक बार फिर राजधानी देहरादून के 11 अस्पतालों में ड्राई रन का ट्रायल किया जाएगा. ड्राई रन सुबह 9 बजे से आरंभ होकर 5 बजे तक चलेगा. उन्होंने बताया कि राजधानी देहरादून के कोरोनेशन, सीएचसी विकासनगर ,पीएचसी कालसी, प्राइमरी हेल्थ सेंटर सेलाकुई, अर्बन पीएचसी कारगी के अलावा मैक्स, सिनर्जी, कैलाश अस्पताल के साथ ही जौलीग्रांट अस्पताल, श्री महंत इंद्रेश अस्पताल और एम्स ऋषिकेश में वैक्सीनेशन का ड्राई रन कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

उधम सिंह नगर में 28 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए

उधम सिंह नगर में भी ड्री रन के लिए जिला चिकित्सा विभाग ने कमर कस ली है. जिले के 28 केंद्रों पर 128 कर्मचारियों को तैनात किया है. पहले चरण में वैक्सीन को 7 हजार से अधिक कर्मियों को लगाया जाएगा. इसके लिए कल एक दिन का पूर्वाभ्यास भी किया जाना है. पूर्वाभ्यास के दौरान जो भी कमियां पाई जाएंगी उन खामियों को दूर किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा खटीमा से लेकर जसपुर तक के अस्पतालों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जिले में 28 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. जिले के सीएमओ देवेंद्र सिंह पंचपाल ने बताया कि 8 जनवरी को कोरोना की वैक्सीन का पूर्वाभ्यास किया जाना है. सूत्रों के मुताबिक, पल्स पोलियो अभियान के बाद जिले में लोगों को कोविड 19 वैक्सीन लगाई जाएगी.

ये भी पढे़ं : मजदूरों का 100 करोड़ दबाए बैठा वित्त विभाग, कैमरे के सामने छलका श्रम मंत्री का दर्द

चंपावत में 250 लोगों पर ट्रायल
चंपावत जिले में भी कोविड वैक्सीनेशन के ड्राई रन के साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. ड्राई रन के तहत पहले 250 लोगों पर ट्रायल किया जाना है. इन केंद्रों का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. जिले में पहले चरण में 2100 फ्रंट लाइन वॉरियर्स के टीकाकरण की योजना है.
जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पाण्डेय ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कल 8 जनवरी को जिले के 10 टीकाकरण केन्द्रों में ड्राई रन का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस का उद्देश्य कोविड टीकाकरण से पूर्व सभी तैयारियों का जायजा लेना है.

ये भी पढ़ें : कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यालय को खाली करने का नोटिस, लाखों रुपए का बकाया

मोबाइल नंबर किये जाएंगे रजिस्टर

उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले के टनकपुर, बनबसा, चम्पावत, लोहाघाट, पाटी बाराकोट सहित 10 केन्द्रों में 250 कर्मियों पर ट्रायल किया जाना है. प्रथम चरण में जिन लोगों को वैक्सीन लगेगी उनके मोबाइल नंबर रजिस्टर किए जाएंगे. उन्हें मैसेज द्वारा सूचना प्रदान की जाएगी. मैसेज में ही उनके सेंटर की जानकारी भी होगी.

Last Updated : Jan 7, 2021, 6:32 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.