मसूरी: भाजपा टिहरी जिला उपाध्यक्ष विरेंद्र राणा एवं विजय बुटोला की ओर से लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 170 रोगियों का परीक्षण किया गया.
मसूरी शहर के मलिंगार ग्राउंड में लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक नेगी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप पंवार, डॉ. प्रियंका पंवार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मानवेंद्र रावत, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सौम्या ने करीब 170 स्थानीय लोगों का परीक्षण किया.
इस अवसर पर विरेंद्र राणा ने बताया कि मसूरी में चिकित्सा सुविधाओं की कमी होने के कारण लोगों को मामूली बीमारी के लिए देहरादून जाना पड़ता था. आम जनता की परेशानी को देखते हुए यह शिविर लगाया गया जिसमें जनता ने लाभ लिया.
265 लोगों ने लिया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ
वहीं, जौनपुर विकासखण्ड के थत्यूड़ में देहरादून के चिकित्सकों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. जिसमें 265 स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया.