ETV Bharat / state

धर्म बदलकर पहले युवती को अपने प्रेम जाल फंसाया, फिर इज्जत के साथ पैसा भी लूट लिया - आरोपी मनोज

पुलिस के मुताबिक पहले तो आरोपी अखलाश ने फेसबुक पर मनोज नाम से फर्जी अकाउंट बनाया. देहरादून की युवती से दोस्ती की और फिर उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया. शादी के नाम पर कई बार शारीरिक संबंध बनाए. युवती का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी देते हुए 5 लाख रुपए हड़प लिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 18, 2023, 8:02 PM IST

धर्म बदलकर पहले युवती को अपने प्रेम जाल फंसाया

देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से धर्म बदलकर युवती का यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. जहां आरोपी युवक ने नाम बदल कर पहले दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही युवती का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करके करीब 5 लाख रुपये भी हड़प लिए. पीड़िता की तहरीर पर शहर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह विकास नगर की रहने वाली है और वर्तमान में देहरादून के एक इलाके में किराए में रहती है. साल 2019 में मनोज नाम के युवक ने फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई. युवती का कहना है कि आरोपी मनोज ने खुद को जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी, हरियाणा का छात्र बताया. युवती ने बताया कि मनोज ने अपने प्यार के जाल में फंसाकर शादी के नाम पर शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान मनोज युवती से मिलने उसके देहरादून वाले किराए के कमरे पर भी आता था. युवती ने बताया कि एक दिन जब उसने शादी की बात की तो मनोज ने पढ़ाई पूरी होने तक का वक्त मांगा.

अपनी जरूरतों के लिए मांगे रुपए : युवती ने बताया कि आरोपी मनोज ने कई बार ऑनलाइन माध्यम से अलग-अलग फोन नंबरों पर जरूरतों को पूरा करने या फिर अपनी तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर रुपय भी मांगें. इस दौरान जब युवती को पता चला कि मनोज की तबीयत खराब है तो वह खुद हालचाल जानने के लिए 14 सितंबर 2020 को गुरुग्राम हरियाणा पते पर पहुंची. वहां पहुंचने पर युवती को जानकारी मिली कि मनोज का असली नाम मोहम्मद अखलाश है जो पलवल के मेडिकल स्टोर में काम करता है.

अश्लील वीडियो दिखाकर किया ब्लैकमेल : आरोपी की सच्चाई पता चलने के बाद युवती ने आरोपी से संबंध खत्म कर दिए. लेकिन एक दिन अचानक आरोपी मनोज युवती के देहरादून वाले कमरे में आ गया. आरोपी ने युवती को उसके आपत्तिजनक वीडियो दिखाए और शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. आरोपी ने धमकी दी कि बात नहीं मानने पर वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. इसके बाद आरोपी ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए. आरोपी ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपए भी हड़पे. युवती ने बताया कि आरोपी ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव भी बनाया.

वहीं, एसपी सिटी सरिता डोभाल का कहना है कि नगर कोतवाली में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है. युवती ने आरोपी पर शारीरिक संबंध बनाने और 5 लाख रुपए वसूलने का आरोप लगाया है. पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 376 और 419 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

स्मैक से साथ युवक गिरफ्तार : कोटद्वार पुलिस ने एक युवक को गैराज रोड पर बाला जी मंदिर के पास से 5.08 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी को मेडिकल जांच के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं, आरोपी का कहना है कि वह स्मैक उसका नहीं है. आरोपी का कहना है कि जब वह गैराज रोड पर सैर कर रहा था तो एक अनजान युवक ने मेरी पेंट की जेब में एक पन्नी में कुछ सामान रख दिया. इसके बाद में घर की ओर जाते समय उसे पुलिस ने पकड़ लिया. पेंट की जेब में रखे पन्नी की तलाशी ली तो उसमें स्मैक मिली.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड को मिलेगी साइबर साइंस फॉरेंसिक लैब, क्राइम के साथ क्रिमिनल्स पर कसेगा शिकंजा

धर्म बदलकर पहले युवती को अपने प्रेम जाल फंसाया

देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से धर्म बदलकर युवती का यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. जहां आरोपी युवक ने नाम बदल कर पहले दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही युवती का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करके करीब 5 लाख रुपये भी हड़प लिए. पीड़िता की तहरीर पर शहर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह विकास नगर की रहने वाली है और वर्तमान में देहरादून के एक इलाके में किराए में रहती है. साल 2019 में मनोज नाम के युवक ने फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई. युवती का कहना है कि आरोपी मनोज ने खुद को जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी, हरियाणा का छात्र बताया. युवती ने बताया कि मनोज ने अपने प्यार के जाल में फंसाकर शादी के नाम पर शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान मनोज युवती से मिलने उसके देहरादून वाले किराए के कमरे पर भी आता था. युवती ने बताया कि एक दिन जब उसने शादी की बात की तो मनोज ने पढ़ाई पूरी होने तक का वक्त मांगा.

अपनी जरूरतों के लिए मांगे रुपए : युवती ने बताया कि आरोपी मनोज ने कई बार ऑनलाइन माध्यम से अलग-अलग फोन नंबरों पर जरूरतों को पूरा करने या फिर अपनी तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर रुपय भी मांगें. इस दौरान जब युवती को पता चला कि मनोज की तबीयत खराब है तो वह खुद हालचाल जानने के लिए 14 सितंबर 2020 को गुरुग्राम हरियाणा पते पर पहुंची. वहां पहुंचने पर युवती को जानकारी मिली कि मनोज का असली नाम मोहम्मद अखलाश है जो पलवल के मेडिकल स्टोर में काम करता है.

अश्लील वीडियो दिखाकर किया ब्लैकमेल : आरोपी की सच्चाई पता चलने के बाद युवती ने आरोपी से संबंध खत्म कर दिए. लेकिन एक दिन अचानक आरोपी मनोज युवती के देहरादून वाले कमरे में आ गया. आरोपी ने युवती को उसके आपत्तिजनक वीडियो दिखाए और शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. आरोपी ने धमकी दी कि बात नहीं मानने पर वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. इसके बाद आरोपी ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए. आरोपी ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपए भी हड़पे. युवती ने बताया कि आरोपी ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव भी बनाया.

वहीं, एसपी सिटी सरिता डोभाल का कहना है कि नगर कोतवाली में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है. युवती ने आरोपी पर शारीरिक संबंध बनाने और 5 लाख रुपए वसूलने का आरोप लगाया है. पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 376 और 419 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

स्मैक से साथ युवक गिरफ्तार : कोटद्वार पुलिस ने एक युवक को गैराज रोड पर बाला जी मंदिर के पास से 5.08 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी को मेडिकल जांच के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं, आरोपी का कहना है कि वह स्मैक उसका नहीं है. आरोपी का कहना है कि जब वह गैराज रोड पर सैर कर रहा था तो एक अनजान युवक ने मेरी पेंट की जेब में एक पन्नी में कुछ सामान रख दिया. इसके बाद में घर की ओर जाते समय उसे पुलिस ने पकड़ लिया. पेंट की जेब में रखे पन्नी की तलाशी ली तो उसमें स्मैक मिली.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड को मिलेगी साइबर साइंस फॉरेंसिक लैब, क्राइम के साथ क्रिमिनल्स पर कसेगा शिकंजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.