देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे से उम्मीद है. हरदा ने जेपी नड्डा के प्रस्तावित दौरे को लेकर ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कुंभ मेले के निर्माण कार्यों की सुस्त रफ्तार और बेरोजगारी जैसे मुद्दे को लेकर नड्डा से पहल करने की बात कही है.
-
#भारतीय_जनता_पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जो सौभाग्य से हमारे पड़ोस #हिमाचल से हैं, #उत्तराखंड के प्रवास पर आ रहे हैं। मुझे विश्वास है कि वो हरिद्वार में कुंभ के आयोजन में बढ़ती जा रही शिथिलता का संज्ञान लेंगे और अब भी अवसर है कि #हरिद्वार के कुंभ के लिए प्रयागराज व उज्जैन के
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#भारतीय_जनता_पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जो सौभाग्य से हमारे पड़ोस #हिमाचल से हैं, #उत्तराखंड के प्रवास पर आ रहे हैं। मुझे विश्वास है कि वो हरिद्वार में कुंभ के आयोजन में बढ़ती जा रही शिथिलता का संज्ञान लेंगे और अब भी अवसर है कि #हरिद्वार के कुंभ के लिए प्रयागराज व उज्जैन के
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 1, 2020#भारतीय_जनता_पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जो सौभाग्य से हमारे पड़ोस #हिमाचल से हैं, #उत्तराखंड के प्रवास पर आ रहे हैं। मुझे विश्वास है कि वो हरिद्वार में कुंभ के आयोजन में बढ़ती जा रही शिथिलता का संज्ञान लेंगे और अब भी अवसर है कि #हरिद्वार के कुंभ के लिए प्रयागराज व उज्जैन के
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 1, 2020
हरदा ने ट्वीट किया है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जो सौभाग्य से हमारे पड़ोस हिमाचल से हैं, उत्तराखंड के प्रवास पर आ रहे हैं. मुझे विश्वास है कि वो हरिद्वार में कुंभ के आयोजन में बढ़ती जा रही शिथिलता का संज्ञान लेंगे और हरिद्वार कुंभ के लिए प्रयागराज व उज्जैन के कुंभ के बराबर धनराशि दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: गढ़वाल आयुक्त ने कुंभ निर्माण कार्यों की ली समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश
हरदा ने आगे लिखा कि मुझे आशा है कि कर्मकार बोर्ड में जिस तरीके की धांधली हुई है, गरीब-मजदूरों का पैसा भ्रष्टाचारियों की जेब में गया है, उसका भी वह संज्ञान लेंगे. वहीं, सबसे बड़ी बात यह है कि उत्तराखंड और हिमाचल में इस समय सर्वाधिक बेरोजगारी है. ऐसे में वह मुख्यमंत्री के कान में रोजगार मंत्र भी फूंकेंगे.
इससे पूर्व भी हरीश रावत ने हरिद्वार कुंभ को लेकर त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा था. उनका कहना है कि हरिद्वार में कुंभ से संबंधित निर्माण कार्य की जो स्थिति है, वो कहानी कुछ और बयां कर रही है. निर्माण कार्यों की अस्त-व्यस्त व्यवस्था साफ-साफ बता रही है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत कुंभ के आयोजन को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं हैं. ऐसे में जेपी नड्डा दौरे से ठीक पहले हरीश रावत ने कुंभ के आयोजन को लेकर बरती जा रही शिथिलता पर संज्ञान लेने को कहा है.