देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने दिल्ली में फैली हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. दिल्ली में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर हरदा ने ट्वीट किया कि दिल्ली के दंगे हमारे माथे पर एक काला धब्बा है. दिल्ली में शीघ्र शांति लौटे इसकी सबको चेष्टा और कामना करनी चाहिये.
हरीश रावत ने अपने पोस्ट में लिखा है कि दिल्ली की भयावह स्थिति निरंतर बिगड़ती जा रही है. शासन परिस्थितियों पर नियंत्रण पाने में पूर्णतः विफल हो गया है. दंगाई खुलकर खेल रहे हैं. वर्तमान स्थिति के लिये दोषी पूर्व विधायक के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है.
ये भी पढ़े: लालटेन लेकर त्रिवेंद्र सरकार के विकास कार्य ढूढ़ने निकली कांग्रेस
हरदा ने ट्वीट कर सवाल पूछा है कि लगभग दो दर्जन निर्दोष लोगों की हत्या के लिये कौन जिम्मेदार है? अरबों की संपत्ति स्वाह हो गई, सैकड़ों लोग घायल हुये हैं. कुछ लोग जीवन और मृत्यु के बीच में संघर्ष कर रहे हैं, फिर भी सत्ताधारी राजनीति करने में तुले हैं. हम सब शांति की अपील करते हैं. दिल्ली हमारा गौरव है.