देहरादून: पांच दिवसीय कुमाऊं दौरे के बाद गुरुवार को पूर्व सीएम हरीश रावत देहरादून पहुंचे. हरीश रावत एक बार फिर बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने का मन बना रहे हैं. 11 सितंबर को हरीश रावत देश और प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ शंखनाद करेंगे और अगले दिन 12 सितंबर को बेरोजगारों के समर्थन में उपवास भी रखेंगे.
हरीश रावत ने बेरोजगारी को लेकर सभी से शंख और घंटी बजाने का आग्रह किया है. हरीश रावत के मुताबिक, करीब डेढ़ लाख से अधिक लोग उनकी इस पोस्ट का समर्थन कर चुके हैं. जिन लोगों के पास शंख या घंटी उपलब्ध नहीं है, वो कनस्तर बजाकर भी सरकार को नींद से जगा सकते हैं.
पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं पर कांग्रेस ने ली चुटकी, कहा- शायद योग्य विधायक मिल गए
हरीश रावत ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके इस अभियान से जुड़ें, ताकि सरकार को नींद से जगाया जा सके. उन्होंने कहा कि यह बढ़ती हुई बेरोजगारी के खिलाफ एक लंबी लड़ाई है, इसके लिए उनको सबका साथ चाहिए.
बता दें कि बीते पांच सितंबर की शाम को भी पूर्व सीएम हरीश रावत ने बेरोजगारी के खिलाफ अपने आवास पर घंटी बजाकर बेरोजगारों की मांगों का समर्थन किया था. अब पूर्व सीएम 11 सितंबर की शाम साढ़े सात बजे सोई हुई सरकार को जगाने के लिए शंखनाद करने जा रहे हैं.