देहरादून: कोरोना संकट के बीच देश को मजबूत बनाने के लिए पीएम मोदी ने लोकल के लिए वोकल और ग्लोबल बनाने का मंत्र देशवासियों को दिया है. उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीएम मोदी के इस मंत्र पर तंज कसा है.
ये भी पढ़ें: बाबा रामदेव ने ETV BHARAT का जताया आभार, कहा- देशवासियों को कर रहा जागरुक
हरीश रावत ने कहा कि मैं इन दिनों केदारनाथ की भक्ति में लीन हूं. प्रधानमंत्री आए और केदारनाथ की मार्केटिंग अपने साथ जोड़कर चले गए. मैं वर्षों से लोकल के लिए वोकल की वकालत करता रहा, ऐसे में डर लगता है कि कहीं वह भी मुझसे छिन ना जाए. हरीश रावत ने कहा कि यदि लोकल के लिए वोकल मंत्र सार्थक साबित होता है तो यह उत्तराखंड के लिए अच्छी बात होगी.