ETV Bharat / state

कृषि विभाग फाइल गुम मामला: हरीश रावत बोले- वाह भई भाजपाइयों!, भाजपा के पहलवान मुझ पर दागे जा रहे दनादन गोले - Harish Rawat targeted Dhami government

Congress leader Harish Rawat कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. इस बार उन्होंने कृषि विभाग की फाइल गुम होने को लेकर धामी सरकार को घेरा है. हरीश रावत ने तंज भरे लहजे में कहा कि मामले की जांच SIT से कराइए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 2:32 PM IST

देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कृषि विभाग की फाइल गुम होने को लेकर बीजेपी पर तंज सकते हुए घेरने की कोशिश की है. हरीश रावत ने इस बार धामी सरकार को कृषि विभाग की फाइल गुम होने को लेकर निशाना साधा है. हरीश रावत ने ट्वीट में लिखा कि कृषि विभाग की फाइल गुम हो रही है 2022-23 में और भाजपा के नेता उन पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि एक काम करिए इस पर एक मजबूत SIT बैठाइये, मेरे ऊपर बैठाइये, नाम लेकर के बैठाइये कि इस फाइल के गुम होने में हरीश रावत संलिप्तता की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, बल्कि कोई आईजी या एडीजी लेबल के अधिकारी को यह काम सौंपिये.

गौर हो कि कांग्रेस नेता हरीश रावत अपने खास राजनीतिक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो विरोधियों पर भी अपने चिर-परिचित अंदाज में ही निशाना साधते है. इस बार हरीश रावत ने धामी सरकार को कृषि विभाग की फाइल गुम होने को लेकर घेरा है. हरीश रावत ने अपने ट्वीटर हैंडल में लिखा कि वाह भई भाजपाइयों! कृषि विभाग की फाइल गुम हो रही है 2022-23 में और भाजपा के पहलवान दनादन मुझ पर गोले दागे जा रहे हैं. शायद उनको यह लगता है कि मेरा ही शासन काल 2023 तक भी विस्तारित है या फिर अटैक इज द बेस्ट डिफेंस, भू आलेख परिवर्तित हो जा रहे हैं उनके लिए भी आप भाजपा के लोगों को मुझ ही को दोष देना चाहिए! एक काम करिए इस पर एक मजबूत SIT बैठाइये, मेरे ऊपर बैठाइये, नाम लेकर के बैठाइये कि इस फाइल के गुम होने में हरीश रावत संलिप्तता की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
पढ़ें-पूर्व सीएम हरीश रावत के स्टिंग मामले पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, मिली ये तारीख

बल्कि कोई आईजी या एडीजी लेबल के अधिकारी को यह काम सौंपिये, बहुत सारे लालायित लोग होंगे और फिर आप तो इस काम में राष्ट्रीय स्तर पर माहिर हैं. जब आपके आका दल-बदल करवाते हैं मेरी पार्टी से और सीबीआई की जांच भी मुझे ही पर बैठाते हैं तो कोई बात नहीं आप अपनी उस परंपरा को कायम रखिये और यह फाइल गुम होने के लिए और बल्कि यह भूलेख आदि जो गुम हो रहे हैं, उसके लिए भी SIT को कहिये कि हरीश रावत की जांच करें.

देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कृषि विभाग की फाइल गुम होने को लेकर बीजेपी पर तंज सकते हुए घेरने की कोशिश की है. हरीश रावत ने इस बार धामी सरकार को कृषि विभाग की फाइल गुम होने को लेकर निशाना साधा है. हरीश रावत ने ट्वीट में लिखा कि कृषि विभाग की फाइल गुम हो रही है 2022-23 में और भाजपा के नेता उन पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि एक काम करिए इस पर एक मजबूत SIT बैठाइये, मेरे ऊपर बैठाइये, नाम लेकर के बैठाइये कि इस फाइल के गुम होने में हरीश रावत संलिप्तता की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, बल्कि कोई आईजी या एडीजी लेबल के अधिकारी को यह काम सौंपिये.

गौर हो कि कांग्रेस नेता हरीश रावत अपने खास राजनीतिक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो विरोधियों पर भी अपने चिर-परिचित अंदाज में ही निशाना साधते है. इस बार हरीश रावत ने धामी सरकार को कृषि विभाग की फाइल गुम होने को लेकर घेरा है. हरीश रावत ने अपने ट्वीटर हैंडल में लिखा कि वाह भई भाजपाइयों! कृषि विभाग की फाइल गुम हो रही है 2022-23 में और भाजपा के पहलवान दनादन मुझ पर गोले दागे जा रहे हैं. शायद उनको यह लगता है कि मेरा ही शासन काल 2023 तक भी विस्तारित है या फिर अटैक इज द बेस्ट डिफेंस, भू आलेख परिवर्तित हो जा रहे हैं उनके लिए भी आप भाजपा के लोगों को मुझ ही को दोष देना चाहिए! एक काम करिए इस पर एक मजबूत SIT बैठाइये, मेरे ऊपर बैठाइये, नाम लेकर के बैठाइये कि इस फाइल के गुम होने में हरीश रावत संलिप्तता की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
पढ़ें-पूर्व सीएम हरीश रावत के स्टिंग मामले पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, मिली ये तारीख

बल्कि कोई आईजी या एडीजी लेबल के अधिकारी को यह काम सौंपिये, बहुत सारे लालायित लोग होंगे और फिर आप तो इस काम में राष्ट्रीय स्तर पर माहिर हैं. जब आपके आका दल-बदल करवाते हैं मेरी पार्टी से और सीबीआई की जांच भी मुझे ही पर बैठाते हैं तो कोई बात नहीं आप अपनी उस परंपरा को कायम रखिये और यह फाइल गुम होने के लिए और बल्कि यह भूलेख आदि जो गुम हो रहे हैं, उसके लिए भी SIT को कहिये कि हरीश रावत की जांच करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.