देहरादून: टिहरी के दलित युवक की दबंगों द्वारा पिटाई के बाद मौत मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने व्यथित होकर गांधी पार्क की स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन उपवास रखा. वहीं, हरीश रावत के इस मौन व्रत को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नौटंकी करार दिया है.
पढ़ें- CM के गृहक्षेत्र का हालः एक साल में ही लीक करने लगी पानी की टंकी, बूंद-बूंद को तरस रही जनता
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरीश रावत के मौन व्रत पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा है कि हरीश रावत को राजस्थान के अलवर में मौन व्रत धारण करना चाहिए. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बयान पर हरीश रावत ने पलटवार करते हुए उन्हें नसीहत दी है. हरदा ने कहा कि जितेंद्र दास को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को 12 या 14 घंटे का मौन व्रत रखना चाहिए.
वहीं, सीएम द्वारा धरने को नौटंकी बताने पर हरदा ने कहा कि राजस्थान में तत्कालीक तौर पर वहां की सरकार ने महाअपराध के दोषियों को पकड़ कर जेल में डाल दिया है और कोई भी व्यक्ति अपराध में शीथिलता का दोषी पाया जाएगा तो उसे भी नहीं बख्शा जाएगा.
हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में भी अनुसूचित जाति के युवक की मौत पर आरोपियों को पकड़ा गया है, लेकिन राज्य के लोगों का मानवीय कर्तव्य निभाना चाहिए. इसलिए उन्होंने खुद के प्रायश्चित के तौर पर मौन व्रत रखा था. ऐसे मे सीएम त्रिवेंद्र रावत को विचलित होने की आवश्यकता नहीं है.