देहरादून: कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी में बेहिसाब नकदी बरामद हुई है. धीरज साहू की काली कमाई की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं, अब इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. भाजपा ने धीरज साहू को लेकर काग्रेस की घेराबंद शुरू की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस को इंडियन नेशनल करप्ट पार्टी तक बता दिया. वहीं, अब इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने पलटवार किया है. हरीश रावत ने तंज कसते हुए एक बार फिर से बीजेपी की वाशिंग मशीन का जिक्र किया है.
पढे़ं- धीरज साहू की काली कमाई पर उत्तराखंड बीजेपी का 'अटैक', कांग्रेस को बताया 'इंडियन नेशनल करप्ट पार्टी'
राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने ठिकानों से मिली नकदी पर जहां कांग्रेस बैकफुट है, वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत इस मामले पर फ्रंटफुट पर आकर बैटिंग कर रहे हैं. धीरज साहू के मामले पर बीजेपी के अटैक के बाद हरीश रावत ने जवाब दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हरीश रावत ने भाजपा को घेरा है.
-
श्री प्रफुल्ल पटेल के तरीके से भाजपा की मदद में खड़े हो जाएं तो धीरज साहू भी भाजपा की वाशिंग मशीन से साफ हो जाएंगे और उनके रुपए भी सफेद हो जायेंगे।#BJP4IND #BJP4UK #Congress
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्री प्रफुल्ल पटेल के तरीके से भाजपा की मदद में खड़े हो जाएं तो धीरज साहू भी भाजपा की वाशिंग मशीन से साफ हो जाएंगे और उनके रुपए भी सफेद हो जायेंगे।#BJP4IND #BJP4UK #Congress
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 12, 2023श्री प्रफुल्ल पटेल के तरीके से भाजपा की मदद में खड़े हो जाएं तो धीरज साहू भी भाजपा की वाशिंग मशीन से साफ हो जाएंगे और उनके रुपए भी सफेद हो जायेंगे।#BJP4IND #BJP4UK #Congress
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 12, 2023
एक्स पर भाजपा को घेरते हुए हरीश रावत ने लिखा ' धीरज साहू के नोटों के जखीरे को लेकर भाजपाई बहुत आक्रामक हैं, स्वाभाविक है. कांग्रेस ने इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है कि यह धीरज साहू का निजी मामला है'. हरीश रावत यहीं नहीं रुके, आगे लिखते हुए हरदा ने कहा ' प्रफुल्ल पटेल के तरीके से अगर धीरज साहू भाजपा की मदद में खड़े हो जाएं तो वे भी भाजपा की वाशिंग मशीन से साफ हो जाएंगे. जिसके बाद उनके रुपए भी सफेद हो जायेंगे'.
बता दें कांग्रेस राज्यसभा सासंद धीरज साहू के ठिकानों पर अबतक कुल 353 करोड़ कैश बरामद हो चुका है. धीरज साहू के 9 ठिकानों पर 5 दिनों तक लगातार गई छापेमारी की गई. जिसके बाद धीरज साहू की काली कमाई का पता चला. धीरज साहू के ठिकानों से कैश बरामद होने के बाद भाजपा इसे सीधे राहुल गांधी से जोड़कर कांग्रेस पर हमला कर रही है.