देहरादूनः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के 5 साल में 10 मुख्यमंत्री बदलने वाले बयान पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने निशाना साधा है. हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्हें ताज्जुब है कि ऐसे शब्द शब्द शालीनता की प्रतिमूर्ति राजनाथ जी के मुंह से निकले हैं.
हरीश रावत ने रक्षा मंत्री पर तंज कसते हुए लिखा कि राज्य का मुख्यमंत्री, केवल भाजपा का वर्कर नहीं होता है, वो राज्य के मान-सम्मान का प्रतीक भी होता है. उसकी नियुक्ति भी सूझ-बूझ से होनी चाहिए और उसको बदलने का फैसला भी तर्कपूर्ण होना चाहिए. उन्होंने लिखा कि लगभग 4 साल जिस व्यक्ति को भाजपा ने उत्तराखंड के भाग्य की बागडोर सौंपी, उसे चलती विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री पद से हटा दिया. जिन्हें उनके स्थान पर मुख्यमंत्री बनाया वो अब तक नहीं समझ पाए कि उन्हें क्यों बनाया और क्यों हटा दिया गया. वो तो अभी भी फटी जींस का हिसाब-किताब ढूंढने में लगे हुए हैं. उनके स्थान पर जो विराजमान हैं, वो इतने असहाय मुख्यमंत्री हैं कि अपनी घोषणाओं के 100वें हिस्से का भी शासनादेश नहीं निकाल पा रहे हैं".
-
उसकी नियुक्ति भी सूझ-बूझ से होनी चाहिये और उसको बदलने का फैसला भी तर्कपूर्ण होना चाहिए। लगभग 4 साल जिस व्यक्ति..https://t.co/7ttxiGexy1 साल में 10 मुख्यमंत्री बनने की आपकी घोषणा को सार्थक कर सकें? धन्य हैं आप!#ChiefMinister #uttarakhand @BJP4UK @INCIndia @RahulGandhi
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उसकी नियुक्ति भी सूझ-बूझ से होनी चाहिये और उसको बदलने का फैसला भी तर्कपूर्ण होना चाहिए। लगभग 4 साल जिस व्यक्ति..https://t.co/7ttxiGexy1 साल में 10 मुख्यमंत्री बनने की आपकी घोषणा को सार्थक कर सकें? धन्य हैं आप!#ChiefMinister #uttarakhand @BJP4UK @INCIndia @RahulGandhi
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 7, 2022उसकी नियुक्ति भी सूझ-बूझ से होनी चाहिये और उसको बदलने का फैसला भी तर्कपूर्ण होना चाहिए। लगभग 4 साल जिस व्यक्ति..https://t.co/7ttxiGexy1 साल में 10 मुख्यमंत्री बनने की आपकी घोषणा को सार्थक कर सकें? धन्य हैं आप!#ChiefMinister #uttarakhand @BJP4UK @INCIndia @RahulGandhi
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 7, 2022
आगे हरीश रावत ने राजनाथ सिंह पूछा कि कृपा कर यह बताइए कि क्या भाजपा को लोगों को इसलिए वोट देना चाहिए कि वो हर 6 महीने में मुख्यमंत्री बदलकर 5 साल में 10 मुख्यमंत्री बनने की आपकी घोषणा को सार्थक कर सकें. धन्य हैं आप.
ये भी पढ़ेंः हम 10 मुख्यमंत्री बदलें...हमारी मर्जी, राजनाथ सिंह का कांग्रेस को जवाब
राजनाथ सिंह का बयानः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को उत्तरकाशी में विजय संकल्प रैली का समापन किया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हम पांच साल में दस बार मुख्यमंत्री बदलें इससे आप को क्या, ये पार्टी का अंदरुनी मामला है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा एक बड़ी पार्टी है. यहां सभी फैसले सोच समझ कर लिए जाते हैं. ये सभी फैसले पार्टी करती है कि किस को क्या जिम्मेदारी देनी है. इस सभी बातों को ध्यान में रखकर ही हम लोगों ने मुख्यमंत्री बदल दिया.