ETV Bharat / state

'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट में हरदा ने खुद परोसा खाना, भटवानी-काफली और झंगोरे की खीर का उठाया लुत्फ - 'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट में हरदा ने खुद परोसा खाना

नवरात्र के मौके पर आज हरीश रावत 'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट पहुंचे. यहां पहुंचकर हरीश रावत ने खुद लोगों को खाना परोसा.

harish-rawat-reached-pyari-paharan-restaurant-in-dehradun
हरीश रावत 'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट पहुंचे
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 5:54 PM IST

Updated : Apr 3, 2022, 6:56 PM IST

देहरादून: रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने समर्थकों के साथ कारगी चौक स्थित 'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट पहुंचे. यहां पहुंचकर हरीश रावत ने न सिर्फ पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाया, बल्कि उन्होंने अपने समर्थकों को खुद खाना भी परोसा. हरीश रावत ने कहा 'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट में मातृशक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए पहुंचे हैं.

हरीश रावत ने कहा इस जगह पर मातृशक्ति खाने के जितने भी व्यंजन और अन्न परोसती हैं. यह उनके अथक परिश्रम का परिणाम है कि लोग यहां स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने आते हैं. इस दौरान हरीश रावत ने भटवानी, काफली, फानू, चेसु, उड़द दाल के पकौड़े, हरी भुजी, झंगोरे की खीर, ककड़ी का रायता, मंडुवे की रोटी, दाल की चटनी, मट्ठा और खीर भोज के साथ झंगोरा भात का लुत्फ उठाया.

प्यारी पहाड़न रेस्टोरेंट पहुंचे हरीश रावत

हरीश रावत के 'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट पहुंचने पर संचालिका प्रीति मेंदोलिया काफी खुश नजर आईं. उन्होंने कहा ये उनके लिए बड़े ही गर्व की बात की हरीश रावत यहां पहुंचे हैं. हरीश रावत ने भी प्रीति मेंदोलिया की जमकर तारीफ की. बता दें 'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट पिछले साल अपने नाम को लेकर चर्चा में रहा. जहां इसका विरोध हुआ तो कई लोगों ने इसकी संचालिका प्रीति मेंदोलिया के प्रयासों को भी जमकर सराहा.

पढ़ें-कौन है वो 'प्यारी पहाड़न' जिसने इतने विरोध के बाद भी हार नहीं मानी, खास बातचीत

'प्यारी पहाड़न' नाम से थी आपत्ति: तब खुद को राज्य आंदोलनकारी बताने वाले और उनके साथ कुछ कथित समाजसेवियों ने 'प्यारी पहाड़न' नाम पर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद रेस्टोरेंट की संचालक प्रीति ने सोशल मीडिया पर गुहार लगाई. प्रीति ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के लोगों से पूछा है कि क्या 'प्यारी पहाड़न' नाम में किसी तरह की कोई खामी या फिर संस्कृति से कोई छेड़छाड़ है.

इस पर प्रीति को पूरे प्रदेश भर से लोगों का समर्थन मिला. 'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट के नाम को लेकर हुए विवाद ने उत्तराखंड में इतनी सुर्खियां बटोरी. जिसके बाद रेस्टोरेंट के बाहर खड़े होने तक के लिए भी जगह नहीं बची थी. तब दूर-दूर इलाकों से लोग प्यारी पहाड़ रेस्टोरेंट की संचालक प्रीति के समर्थन में देहरादून पहुंचे थे.

देहरादून: रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने समर्थकों के साथ कारगी चौक स्थित 'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट पहुंचे. यहां पहुंचकर हरीश रावत ने न सिर्फ पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाया, बल्कि उन्होंने अपने समर्थकों को खुद खाना भी परोसा. हरीश रावत ने कहा 'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट में मातृशक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए पहुंचे हैं.

हरीश रावत ने कहा इस जगह पर मातृशक्ति खाने के जितने भी व्यंजन और अन्न परोसती हैं. यह उनके अथक परिश्रम का परिणाम है कि लोग यहां स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने आते हैं. इस दौरान हरीश रावत ने भटवानी, काफली, फानू, चेसु, उड़द दाल के पकौड़े, हरी भुजी, झंगोरे की खीर, ककड़ी का रायता, मंडुवे की रोटी, दाल की चटनी, मट्ठा और खीर भोज के साथ झंगोरा भात का लुत्फ उठाया.

प्यारी पहाड़न रेस्टोरेंट पहुंचे हरीश रावत

हरीश रावत के 'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट पहुंचने पर संचालिका प्रीति मेंदोलिया काफी खुश नजर आईं. उन्होंने कहा ये उनके लिए बड़े ही गर्व की बात की हरीश रावत यहां पहुंचे हैं. हरीश रावत ने भी प्रीति मेंदोलिया की जमकर तारीफ की. बता दें 'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट पिछले साल अपने नाम को लेकर चर्चा में रहा. जहां इसका विरोध हुआ तो कई लोगों ने इसकी संचालिका प्रीति मेंदोलिया के प्रयासों को भी जमकर सराहा.

पढ़ें-कौन है वो 'प्यारी पहाड़न' जिसने इतने विरोध के बाद भी हार नहीं मानी, खास बातचीत

'प्यारी पहाड़न' नाम से थी आपत्ति: तब खुद को राज्य आंदोलनकारी बताने वाले और उनके साथ कुछ कथित समाजसेवियों ने 'प्यारी पहाड़न' नाम पर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद रेस्टोरेंट की संचालक प्रीति ने सोशल मीडिया पर गुहार लगाई. प्रीति ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के लोगों से पूछा है कि क्या 'प्यारी पहाड़न' नाम में किसी तरह की कोई खामी या फिर संस्कृति से कोई छेड़छाड़ है.

इस पर प्रीति को पूरे प्रदेश भर से लोगों का समर्थन मिला. 'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट के नाम को लेकर हुए विवाद ने उत्तराखंड में इतनी सुर्खियां बटोरी. जिसके बाद रेस्टोरेंट के बाहर खड़े होने तक के लिए भी जगह नहीं बची थी. तब दूर-दूर इलाकों से लोग प्यारी पहाड़ रेस्टोरेंट की संचालक प्रीति के समर्थन में देहरादून पहुंचे थे.

Last Updated : Apr 3, 2022, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.