देहरादूनः पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ पर मुकदमा दर्ज होने पर कांग्रेसियों में रोष है. नाराज कांग्रेसी नेता धरना दे रहे हैं तो वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी दिल्ली स्थित अपने आवास में सांकेतिक धरने पर बैठ गए हैं. हरदा ने बेहड़ का समर्थन देते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि तिलकराज बेहड़ ने आवाज उठाने के लिए कुछ बातें कहीं तो उनके खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया गया है. उन्होंने इसके विरोध में पुलिस हेड क्वार्टर में धरना दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वे भी तिलकराज बेहड़ के समर्थन में सांकेतिक धरने पर बैठ गए हैं. इस चिलचिलाती धूप में बेहड़ के साथ अपनी एकजुटता जाहिर करने के लिए वे अपने आवास पर धरने पर बैठे हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः सितारगंज: रेड जोन से यात्रा कर लौटे MLA को किया होम क्वॉरेंटाइन
गौर हो कि बीते सोमवार को पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ समेत अन्य नेताओं पर लॉकडाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है. इससे कांग्रेसियों में नाराजगी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी मुख्यालय स्थित राजीव गांधी की मूर्ति के समक्ष सांकेतिक धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया है. वहीं, अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने दिल्ली आवास में धरने पर बैठे हुए हैं.