देहरादून: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (आप) जिस तरह से सक्रिय दिख रही है, उसने बीजेपी और कांग्रेस चिंता जरूर बढ़ा दी है. यही कारण है कि आप का सीएम कैंडिडेट घोषित होते ही अजय कोठियाल पर बीजेपी और कांग्रेस ने आरोपों की झड़ी लगा दी है. खासकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कोठियाल पर जमकर निशाना साधा चुके हैं. लेकिन, आपको जानकार हैरानी होगी कि अजय कोठियाल हरीश रावत को अपना आदर्श मानते हैं.
अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस को आप से एक चैलेंज के तौर पर ले रही है. यहीं कारण है कि दोनों पार्टियों अब AAP को रोकने में लगी हुई है. इसमें कोई शक नहीं है कि अब सबसे ज्यादा तो उन्हें (अजय कोठियाल) टारगेट किया जाएगा.
पढ़ें- अजय कोठियाल की BJP-कांग्रेस को खुले मंच पर बहस की चुनौती, कहा- सारे आरोपों का दूंगा जवाब
अजय कोठियाल ने बताया कि उन्हें बोला भी जा रहा है कि अब उनके हर काम पर सवाल खड़े किए जाएंगे, लेकिन व्यक्ति तौर कुछ लोग उनके अच्छे के लिए सोच रहे हैं. अजय कोठियाल ने कहा कि वे हरीश रावत को अपना आदर्श मानते हैं. भले ही वे राजनीतिक बयानबाजी करते रहें.
अजय कोठियाल ने कहा कि हरीश रावत को भी अच्छा लग रहा होगा कि वे उनका छोटा भाई अजय कोठियाल उत्तराखंड के लिए अच्छा चल रहा है. ऐसे में वे अप्रत्यक्ष तौर पर उन्हें कुछ सलाह भी देते रहते हैं. बता दें कि हरीश रावत ने ट्वीट किया था कि दिल्ली से आये एक मेहमान नेता (अरविंद केजरीवाल) ने दावा किया कि उनके उत्तराखंडी सहयोगी (अजय कोठियाल) ने 10,000 से ज्यादा लड़कों को आर्मी ट्रेनिंग दी है और उन्हें भर्ती किया है. जरा पिछले 5 साल में आर्मी में भर्ती के आंकड़े देख लीजिये तो नेताजी के दावे की हकीकत सामने आ जायेगी.