ETV Bharat / state

BJP की विफलता बनेगी कांग्रेस की उपलब्धि, ETV भारत के साथ हरीश रावत की चुनावी चर्चा - Harish Rawat interview

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) में एक साल से भी कम का वक्त है. कांग्रेस हाईकमान ने चुनाव संचालन की जिम्मेदारी हरीश रावत (Harish Rawat) के कंधों पर डाली है. हरीश ने कहा कि बीजेपी की विफलता कांग्रेस की उपलब्धि बनेगी. कांग्रेस को सत्ता के दरवाजे तक कैसे पहुंचाएंगे हरदा इसको लेकर उन्होंने (ETV Bharat) से बातचीत की.

Harish Rawat Interview
ईटीवी भारत के साथ हरीश रावत
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 7:24 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 8:08 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में सभी राजनीतिक दल चुनावी मोड में आ गए हैं. चुनाव से ठीक पहले जहां बीजेपी (Uttarakhand BJP) ने सरकार का चेहरा बदला है तो वहीं कांग्रेस (Uttarakhand Congress) ने भी संगठन में बड़ा बदलाव किया है. कांग्रेस हाईकमान ने गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के साथ ही अपने दिग्गज नेता हरीश रावत (Harish Rawat) को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाया है. आगामी चुनाव के लिए हरीश रावत की क्या रणनीति होगी वो किसी तरह के बीजेपी को सत्ता से बाहर कर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे, इसी पर ईटीवी भारत (ETV Bharat) ने उनसे (Harish Rawat Interview) से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत (ETV Bharat) से खास बातचीत में हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) में उनकी सीधी रणनीति जनता जनार्दन है और जनता जनार्दन उत्तराखंडियत के लिए समर्पित है. लिहाजा उनका जीवन उत्तराखंडियत के झंडे को बुलंद रखने के लिए समर्पित है. उत्तराखंडियत में सारी चीजें समाहित यानी महिला, किसान, मजदूर और नौजवान समेत सबका कल्याण सम्मिलित है. ये ही कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा है.

ETV भारत के साथ हरीश रावत की चुनावी चर्चा

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड पर छिड़ा स्टेटमेंट WAR, गणेश गोदियाल के बयान पर धामी का पलटवार

बीजेपी की विफलताएं बनेंगी कांग्रेस की उपलब्धि: हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि ये तमाम मुद्दे हैं, जिनके सहारे कांग्रेस चुनाव (uttarakhand election 2022) में जनता के बीच जाएगी. इसके अलावा कांग्रेस चुनाव में जनता के बीच न सिर्फ बीजेपी की विफलताएं उठाएगी, बल्कि अपने सकारात्मक कदम पर उनसे चर्चा करेगी.

भू-कानून और चकबंदी पर दिया भरोसा: उत्तराखंड में इन दिनों सोशल मीडिया पर भू-कानून (uttarakhand land law) का मुद्दा छाया हुआ है. इस पर जब (ETV Bharat) हरीश रावत से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि युवाओं के इस फैसले का कांग्रेस सम्मान करेगी.

पढ़ें- चुनावी रणनीति बनाने में जुटे गोदियाल, बीजेपी की मीटिंग को बताया 'भय मंथन बैठक'

हरीश रावत ने कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस, बीजेपी के बनाए हुए भू-कानून (land law) को निरस्त करेगी और नया भू कानून (uttarakhand land law) बनाएगी. इसके अलावा हरीश रावत ने कहा कि चकबंदी का जो कानून उनके कार्यकाल में बना था, उसे भी वो कांग्रेस सरकार में लागू करेंगे.

बीजेपी ने खोले सभी के लिए दरवाजे: हरीश रावत ने कहा कि जमीनों की अंधाधुंध खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के लिए कांग्रेस ने अपने पहले कार्यकाल में भू-कानून बनाया था. उस समय प्रदेश में सबसे ज्यादा इंडस्ट्री स्थापित हुईं. हालांकि उस समय सिर्फ इंडस्ट्री के लिए नियमों में राहत दी गई थी, लेकिन बीजेपी ने सभी के लिए दरवाजे खोल दिए. ऐसे में कोई भी व्यक्ति कितनी भी जमीनें खरीद सकता है. ऐसे में अगर यहां के लोग धरती से उजड़ जाएंगे, तो कहां जाएंगे.

पढ़ें- मिशन 2022 का गाना लॉन्च, 'हरीश रावत का ऐलान रोटी कपड़ा और मकान'

इस भू-कानून से देवभूमि की संस्कृति हो जाएगी नष्ट: हरीश रावत (Harish Rawat Interview) ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि वर्तमान भू-कानून से देवभूमि की संस्कृति नष्ट हो जाएगी. प्रदेश की ऐसी तरक्की बेमानी है. लिहाजा बीजेपी सरकार ने उत्तराखंड की संस्कृति पर हमला किया है.

कांग्रेस इंडस्ट्रियों को आमंत्रित करेगी: हरीश रावत कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस इंडस्ट्रियों को आमंत्रित करेगी और उनके लिए प्रदेश में जमीन की कमी नहीं होगी. बस वो इंडस्ट्री राज्य के लिए फायदेमंद हो. कोई भी व्यक्ति पैसे के बलपर तमाम जमीनों को खरीद ले, वो इसके खिलाफ हैं. क्योंकि जिस तरक्की की वजह से जमीन पर पांव न रहें वो तरक्की किसी काम की नहीं है.

देवस्थानम बोर्ड को करेंगे निरस्त: उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड (uttarakhand chardham devasthanam board) बीजेपी सरकार के लिए गले की फांस बन गया है. देवस्थानम बोर्ड (devasthanam board) के खिलाफ चारोंधामों के तीर्थ-पुरोहितों का गुस्सा सरकार के खिलाफ बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले पर हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार ने देवस्थानम बोर्ड बनाकर प्रदेश की संस्कृति और अध्यात्मिक परंपराओं पर हमला किया है. कांग्रेस की सत्ता में आने के बाद देवस्थानम बोर्ड को निरस्त किया जाएगा.

पढ़ें- किशोर बोले फ्री की घोषणा जनता का अपमान, वो हक है, ठुकराल का 'नई टीम' पर हमला

पुलिस कर्मियों से वार्ता कर निकाला जाए हल: ग्रेड-पे (uttarakhand police grade pay controversy) को लेकर पुलिसकर्मियों (uttarakhand police) का सरकार के खिलाफ जो आक्रोश है, उस पर हरीश रावत ने कहा कि उनकी पुलिसकर्मियों के साथ गहरी संवेदनाएं हैं. पुलिसकर्मियों के परिजनों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति प्रदेश में नहीं आनी चाहिए.

पुलिस कर्मियों से अपील: हरीश रावत ने पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों से अपील है कि वह ऐसा कोई कदम न उठाएं, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो. क्योंकि पुलिस बल का एक बहुत बड़ा नाम है. हालांकि पूर्व की सरकारों ने पुलिस को बहुत कुछ दिया है, लेकिन बीजेपी सरकार (BJP government) ने उसे छीनने का काम किया है. सरकार यदि पुलिस को बेहतर सुविधाएं नहीं दे सकती है तो उनसे पुरानी सुविधाओं को छीनना भी नहीं चाहिए.

बीजेपी ने उत्तराखंडियत का अपमान किया: कांग्रेस संगठन में परिवर्तन होते ही बीजेपी भी नई रणनीति बनाने में जुट गई है. इस पर हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी अपनी रणनीतियों में कुछ भी बदलाव कर ले, लेकिन जनता ने उसे सत्ता से हटाने का मन बना लिया है. 2022 के चुनाव में बीजेपी की विदाई तय है. क्योंकि साढ़े चार साल में बीजेपी ने उत्तराखंड और उत्तराखंडियत दोनों का अपमान किया है.

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड: CM की 'संशोधन' की घोषणा के बाद भी अड़े तीर्थ पुरोहित, तेज किया आंदोलन

एक साल के अंदर भरेंगे रिक्त पद: हरीश रावत ने प्रदेश के युवाओं से वादा किया है कि सत्ता में आते ही कांग्रेस एक साल के अंदर सभी रिक्त पदों को भर देगी. प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के स्वागत कार्यक्रम में युवा बड़ी संख्या में पहुंचे थे. कांग्रेस की युवाओं के प्रति जवाबदेही बनती है. कांग्रेस युवाओं को अपना सहारा मानकर आगे बढ़ेगी.

कांग्रेस को मजबूत करने का लक्ष्य: प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के स्वागत कार्यक्रम में नेताओं के मनमुटाव की खबरें भी सामने आई थी. इस पर हरीश रावत ने कहा कि समारोह में कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने-अपने लहजे में अपने बातों को रखा. लोकतांत्रिक पार्टी में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता रहती है कि वह अपनी बात को रख सकता है. सभी नेताओं का लक्ष्य कांग्रेस को मजबूत करना है. पार्टी के अंदर कोई मतभेद नहीं है.

सीएम चेहरे पर गोलमोल जवाब: हरीश रावत शुरू से ही कांग्रेस हाईकमान से सीएम का चेहरा घोषित करने की मांग करते रहे हैं. अब वे चुनाव संचालन सीमित के अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में कांग्रेस के अंदर सीएम का चेहरा कौन होगा? इस पर हरीश रावत ने गोलमोल जवाब दिया है. हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने सारे चेहरों को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के चेहरे में समाहित कर दिया है.

देहरादून: उत्तराखंड में सभी राजनीतिक दल चुनावी मोड में आ गए हैं. चुनाव से ठीक पहले जहां बीजेपी (Uttarakhand BJP) ने सरकार का चेहरा बदला है तो वहीं कांग्रेस (Uttarakhand Congress) ने भी संगठन में बड़ा बदलाव किया है. कांग्रेस हाईकमान ने गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के साथ ही अपने दिग्गज नेता हरीश रावत (Harish Rawat) को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाया है. आगामी चुनाव के लिए हरीश रावत की क्या रणनीति होगी वो किसी तरह के बीजेपी को सत्ता से बाहर कर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे, इसी पर ईटीवी भारत (ETV Bharat) ने उनसे (Harish Rawat Interview) से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत (ETV Bharat) से खास बातचीत में हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) में उनकी सीधी रणनीति जनता जनार्दन है और जनता जनार्दन उत्तराखंडियत के लिए समर्पित है. लिहाजा उनका जीवन उत्तराखंडियत के झंडे को बुलंद रखने के लिए समर्पित है. उत्तराखंडियत में सारी चीजें समाहित यानी महिला, किसान, मजदूर और नौजवान समेत सबका कल्याण सम्मिलित है. ये ही कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा है.

ETV भारत के साथ हरीश रावत की चुनावी चर्चा

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड पर छिड़ा स्टेटमेंट WAR, गणेश गोदियाल के बयान पर धामी का पलटवार

बीजेपी की विफलताएं बनेंगी कांग्रेस की उपलब्धि: हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि ये तमाम मुद्दे हैं, जिनके सहारे कांग्रेस चुनाव (uttarakhand election 2022) में जनता के बीच जाएगी. इसके अलावा कांग्रेस चुनाव में जनता के बीच न सिर्फ बीजेपी की विफलताएं उठाएगी, बल्कि अपने सकारात्मक कदम पर उनसे चर्चा करेगी.

भू-कानून और चकबंदी पर दिया भरोसा: उत्तराखंड में इन दिनों सोशल मीडिया पर भू-कानून (uttarakhand land law) का मुद्दा छाया हुआ है. इस पर जब (ETV Bharat) हरीश रावत से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि युवाओं के इस फैसले का कांग्रेस सम्मान करेगी.

पढ़ें- चुनावी रणनीति बनाने में जुटे गोदियाल, बीजेपी की मीटिंग को बताया 'भय मंथन बैठक'

हरीश रावत ने कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस, बीजेपी के बनाए हुए भू-कानून (land law) को निरस्त करेगी और नया भू कानून (uttarakhand land law) बनाएगी. इसके अलावा हरीश रावत ने कहा कि चकबंदी का जो कानून उनके कार्यकाल में बना था, उसे भी वो कांग्रेस सरकार में लागू करेंगे.

बीजेपी ने खोले सभी के लिए दरवाजे: हरीश रावत ने कहा कि जमीनों की अंधाधुंध खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के लिए कांग्रेस ने अपने पहले कार्यकाल में भू-कानून बनाया था. उस समय प्रदेश में सबसे ज्यादा इंडस्ट्री स्थापित हुईं. हालांकि उस समय सिर्फ इंडस्ट्री के लिए नियमों में राहत दी गई थी, लेकिन बीजेपी ने सभी के लिए दरवाजे खोल दिए. ऐसे में कोई भी व्यक्ति कितनी भी जमीनें खरीद सकता है. ऐसे में अगर यहां के लोग धरती से उजड़ जाएंगे, तो कहां जाएंगे.

पढ़ें- मिशन 2022 का गाना लॉन्च, 'हरीश रावत का ऐलान रोटी कपड़ा और मकान'

इस भू-कानून से देवभूमि की संस्कृति हो जाएगी नष्ट: हरीश रावत (Harish Rawat Interview) ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि वर्तमान भू-कानून से देवभूमि की संस्कृति नष्ट हो जाएगी. प्रदेश की ऐसी तरक्की बेमानी है. लिहाजा बीजेपी सरकार ने उत्तराखंड की संस्कृति पर हमला किया है.

कांग्रेस इंडस्ट्रियों को आमंत्रित करेगी: हरीश रावत कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस इंडस्ट्रियों को आमंत्रित करेगी और उनके लिए प्रदेश में जमीन की कमी नहीं होगी. बस वो इंडस्ट्री राज्य के लिए फायदेमंद हो. कोई भी व्यक्ति पैसे के बलपर तमाम जमीनों को खरीद ले, वो इसके खिलाफ हैं. क्योंकि जिस तरक्की की वजह से जमीन पर पांव न रहें वो तरक्की किसी काम की नहीं है.

देवस्थानम बोर्ड को करेंगे निरस्त: उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड (uttarakhand chardham devasthanam board) बीजेपी सरकार के लिए गले की फांस बन गया है. देवस्थानम बोर्ड (devasthanam board) के खिलाफ चारोंधामों के तीर्थ-पुरोहितों का गुस्सा सरकार के खिलाफ बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले पर हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार ने देवस्थानम बोर्ड बनाकर प्रदेश की संस्कृति और अध्यात्मिक परंपराओं पर हमला किया है. कांग्रेस की सत्ता में आने के बाद देवस्थानम बोर्ड को निरस्त किया जाएगा.

पढ़ें- किशोर बोले फ्री की घोषणा जनता का अपमान, वो हक है, ठुकराल का 'नई टीम' पर हमला

पुलिस कर्मियों से वार्ता कर निकाला जाए हल: ग्रेड-पे (uttarakhand police grade pay controversy) को लेकर पुलिसकर्मियों (uttarakhand police) का सरकार के खिलाफ जो आक्रोश है, उस पर हरीश रावत ने कहा कि उनकी पुलिसकर्मियों के साथ गहरी संवेदनाएं हैं. पुलिसकर्मियों के परिजनों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति प्रदेश में नहीं आनी चाहिए.

पुलिस कर्मियों से अपील: हरीश रावत ने पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों से अपील है कि वह ऐसा कोई कदम न उठाएं, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो. क्योंकि पुलिस बल का एक बहुत बड़ा नाम है. हालांकि पूर्व की सरकारों ने पुलिस को बहुत कुछ दिया है, लेकिन बीजेपी सरकार (BJP government) ने उसे छीनने का काम किया है. सरकार यदि पुलिस को बेहतर सुविधाएं नहीं दे सकती है तो उनसे पुरानी सुविधाओं को छीनना भी नहीं चाहिए.

बीजेपी ने उत्तराखंडियत का अपमान किया: कांग्रेस संगठन में परिवर्तन होते ही बीजेपी भी नई रणनीति बनाने में जुट गई है. इस पर हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी अपनी रणनीतियों में कुछ भी बदलाव कर ले, लेकिन जनता ने उसे सत्ता से हटाने का मन बना लिया है. 2022 के चुनाव में बीजेपी की विदाई तय है. क्योंकि साढ़े चार साल में बीजेपी ने उत्तराखंड और उत्तराखंडियत दोनों का अपमान किया है.

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड: CM की 'संशोधन' की घोषणा के बाद भी अड़े तीर्थ पुरोहित, तेज किया आंदोलन

एक साल के अंदर भरेंगे रिक्त पद: हरीश रावत ने प्रदेश के युवाओं से वादा किया है कि सत्ता में आते ही कांग्रेस एक साल के अंदर सभी रिक्त पदों को भर देगी. प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के स्वागत कार्यक्रम में युवा बड़ी संख्या में पहुंचे थे. कांग्रेस की युवाओं के प्रति जवाबदेही बनती है. कांग्रेस युवाओं को अपना सहारा मानकर आगे बढ़ेगी.

कांग्रेस को मजबूत करने का लक्ष्य: प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के स्वागत कार्यक्रम में नेताओं के मनमुटाव की खबरें भी सामने आई थी. इस पर हरीश रावत ने कहा कि समारोह में कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने-अपने लहजे में अपने बातों को रखा. लोकतांत्रिक पार्टी में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता रहती है कि वह अपनी बात को रख सकता है. सभी नेताओं का लक्ष्य कांग्रेस को मजबूत करना है. पार्टी के अंदर कोई मतभेद नहीं है.

सीएम चेहरे पर गोलमोल जवाब: हरीश रावत शुरू से ही कांग्रेस हाईकमान से सीएम का चेहरा घोषित करने की मांग करते रहे हैं. अब वे चुनाव संचालन सीमित के अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में कांग्रेस के अंदर सीएम का चेहरा कौन होगा? इस पर हरीश रावत ने गोलमोल जवाब दिया है. हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने सारे चेहरों को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के चेहरे में समाहित कर दिया है.

Last Updated : Jul 29, 2021, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.