देहरादून: इस समय उत्तराखंड की राजनीति में सबसे ज्यादा जुबानी हमले हरीश रावत पर हो रहे हैं. चुनाव में करारी शिकस्त के बाद हरीश रावत अपनी पार्टी और विपक्ष के निशाने पर सबसे ज्यादा हैं. साथ ही हरीश रावत के लिए ये दौर काफी मुश्किलों से भरा हुआ है. इसी बीच हरीश रावत जैसे विपक्ष को अपने दांव दिखाते हैं, उसी प्रकार अपने नाती से जोर-आजमाइश करते दिखाई दिए. इस दौरान हरीश रावत काफी खुश नजर आ रहे हैं.
हरीश रावत अपने नाती माधव के साथ पंजा लड़ाते नजर आ रहे हैं, जो उनकी बेटी अनुपमा का बेटा है. जोर-आजमाइश के दौरान हरीश रावत काफी मस्ती में दिखे. वीडियो में हरीश रावत बच्चे को मैं हार गया कहते सुनाई दे रहे हैं, लेकिन बच्चा एक बार फिर जोर आजमाइश की जिद करता दिखाई दे रहा है. वहीं बच्चा हरीश रावत से बाल हट करता दिखाई दे रहा है और हरीश रावत भी खुद इस मौके पर फुल मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें-हरीश रावत अफीम चटाकर करते हैं सम्मोहित, मेरा नशा 35 साल में टूटा- रणजीत रावत
बता दें कि हरीश रावत को लालकुआं सीट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. वहीं प्रदेश में कांग्रेस कुछ खास नहीं कर पाई. इसके बाद हरीश रावत पर खुद पार्टी के नेता और विपक्ष लगातार हमलावर हैं. उत्तराखंड में चुनावी हार के बाद कांग्रेस में सिर फुटव्वल शुरू हो गई है. वहीं उत्तराखंड चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी ने फिर से सत्ता पर कब्जा कर लिया. चुनावी हार के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में घमासान मचा है. कांग्रेस के नेता खुलकर हरीश रावत की मुखालफत कर रहे हैं. यहां तक की उन पर गंभीर आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं.