देहरादून: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ कर्नाटक में एफआइआर दर्ज दर्ज किए जाने के खिलाफ आज प्रदेश भर में कांग्रेसजनों ने सांकेतिक धरना देकर भाजपा सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेसजनों के साथ अपनी एकजुटता जाहिर करते हुए सपरिवार अपने आवास में धरना देकर विरोध जताया.
इस दौरान हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने वीडियो के माध्यम से भाजपा सरकार को चेताया कि अगर भाजपा ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ आंखें तरेरी तो एक महिला होने के नाते वो कहना चाहती है कि महिलाएं चंडी बनने में भी देरी नहीं करेंगी.
पढ़े: देहरादून में झुगी झोपड़ियों पर लगेगा टैक्स, मेयर ने की बैठक
दरअसल, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद कांग्रेसजनों में आक्रोश व्याप्त है. कांग्रेस जनों का कहना है कि सोनिया गांधी और अन्य कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति के तहत एफआइआर दर्ज की जा रही है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे में कांग्रेस जनों के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सपरिवार अपने आवास में सांकेतिक धरना देकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने का विरोध दर्ज कराया है.