ETV Bharat / state

नई आबकारी नीति पर हरदा का तंज, कहा- 'भाजपाई कद्दू काटते हैं और फिर बांटते हैं'

शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में नई आबाकारी नीति को मंजूरी मिली थी. जिस का रविवार को अधिसूचना जारी की गई है. नई आबकारी नीति पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तंज कसा है.

Harish Rawat
हरीश रावत,
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 10:08 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है, जिसमें कई बदलाव किये हैं. ऐसे में नई आबकारी नीति के अनुसार अब एक नहीं बल्कि दो सालों के लिए ई-टेंडरिंग के जरिये शराब की दुकानों का आवंटन किया जाएगा. वहीं, त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले पर हरदा ने कई सवाल खड़े किये हैं. हरीश रावत का कहना है कि त्रिवेंद्र सरकार का एक साल का कार्यकाल शेष बचा है. ऐसे में दो साल के लिए दुकानों को अनुबंधित करना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर पुरजोर तरीके से उठाएगा.

हरीश रावत ने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि उत्तराखंड के छोटे व्यापारी जो पहले एक दुकान, दो दुकान ले लेते थे, अब वो सिरे से गायब और ई-टेंडरिंग के नाम पर बड़ी-बड़ी और हम समझ गये हैं. भाजपा को जिन्होंने मेरे विरोध में चुनाव में बड़ी-बड़ी गठरी दी थी, ये उनके नाम होने जा रहा है.

  • कल #मंत्रिमंडल ने #आबकारी_नीति पर कुछ बातें मंजूर की हैं, बड़ा सन्नाटा सा है जो जानकारी मुझ तक छनकर के आयी है कि 1 वर्ष के बजाय 2 वर्ष की #आबकारी_पॉलिसी और #E-tendering (ई-टेंडरिंग), ये दो बातें हैं आ रही हैं, तो इसका सीधा अर्थ है कि उत्तराखंड के छोटे व्यापारी जो नीलामी में pic.twitter.com/NFMagAPRrl

    — Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- उत्तराखंड: नई आबकारी नीति से व्यापारियों में असमंजस की स्थिति

जिनसे मैंने बड़ी मुश्किल से उत्तराखंड के आबकारी विभाग को छुड़ाया था. उनको भाजपा ने पूरा शराब व्यापार सौंपने का निर्णय ले लिया है, ऐसा मुझे प्रतीत होता है और सरकार 1 साल के लिये व नीति 2 साल के लिये. मुझे उम्मीद है कि विपक्ष बोलेगा और जमकर बोलेगा. धन्य है भाजपा,"कद्दू काटते हैं और फिर बांटते हैं''.

बता दें कि नई आबकारी नीति के अनुसार अब दो वर्षों के लिए शराब की दुकानों का आवंटन ई-टेंडरिंग के माध्यम से होगा. वहीं, सभी दुकानों का राजस्व नए सिरे से तय होगा और दुकानों में बचा हुआ स्टॉक विभाग को हैंडओवर किया जाएगा. टेंडर के लिए आवेदन शुल्क भी बढ़ाकर 40 हजार से 50 हजार किया गया है. इस बार भी देसी शराब की दुकान में बीयर की बिक्री की अनुमति दी गयी है. वहीं, शराब की दुकानों को खोलने का समय भी सुबह 10 बजे से शाम 10 बजे तक निर्धारित किया गया है.

देहरादून: उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है, जिसमें कई बदलाव किये हैं. ऐसे में नई आबकारी नीति के अनुसार अब एक नहीं बल्कि दो सालों के लिए ई-टेंडरिंग के जरिये शराब की दुकानों का आवंटन किया जाएगा. वहीं, त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले पर हरदा ने कई सवाल खड़े किये हैं. हरीश रावत का कहना है कि त्रिवेंद्र सरकार का एक साल का कार्यकाल शेष बचा है. ऐसे में दो साल के लिए दुकानों को अनुबंधित करना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर पुरजोर तरीके से उठाएगा.

हरीश रावत ने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि उत्तराखंड के छोटे व्यापारी जो पहले एक दुकान, दो दुकान ले लेते थे, अब वो सिरे से गायब और ई-टेंडरिंग के नाम पर बड़ी-बड़ी और हम समझ गये हैं. भाजपा को जिन्होंने मेरे विरोध में चुनाव में बड़ी-बड़ी गठरी दी थी, ये उनके नाम होने जा रहा है.

  • कल #मंत्रिमंडल ने #आबकारी_नीति पर कुछ बातें मंजूर की हैं, बड़ा सन्नाटा सा है जो जानकारी मुझ तक छनकर के आयी है कि 1 वर्ष के बजाय 2 वर्ष की #आबकारी_पॉलिसी और #E-tendering (ई-टेंडरिंग), ये दो बातें हैं आ रही हैं, तो इसका सीधा अर्थ है कि उत्तराखंड के छोटे व्यापारी जो नीलामी में pic.twitter.com/NFMagAPRrl

    — Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- उत्तराखंड: नई आबकारी नीति से व्यापारियों में असमंजस की स्थिति

जिनसे मैंने बड़ी मुश्किल से उत्तराखंड के आबकारी विभाग को छुड़ाया था. उनको भाजपा ने पूरा शराब व्यापार सौंपने का निर्णय ले लिया है, ऐसा मुझे प्रतीत होता है और सरकार 1 साल के लिये व नीति 2 साल के लिये. मुझे उम्मीद है कि विपक्ष बोलेगा और जमकर बोलेगा. धन्य है भाजपा,"कद्दू काटते हैं और फिर बांटते हैं''.

बता दें कि नई आबकारी नीति के अनुसार अब दो वर्षों के लिए शराब की दुकानों का आवंटन ई-टेंडरिंग के माध्यम से होगा. वहीं, सभी दुकानों का राजस्व नए सिरे से तय होगा और दुकानों में बचा हुआ स्टॉक विभाग को हैंडओवर किया जाएगा. टेंडर के लिए आवेदन शुल्क भी बढ़ाकर 40 हजार से 50 हजार किया गया है. इस बार भी देसी शराब की दुकान में बीयर की बिक्री की अनुमति दी गयी है. वहीं, शराब की दुकानों को खोलने का समय भी सुबह 10 बजे से शाम 10 बजे तक निर्धारित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.