देहरादून: प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दल फ्रंटफुट पर आकर जोर-शोर से सियासी लड़ाई लड़ रहे हैं. रैलियां, जनसभाओं पर लगी रोक के बाद राजनीतिक दल सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बातें जनता तक पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट कर राज्य की धामी सरकार पर हमला बोला है. हरीश रावत ने धामी सरकार को विफल करार देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की कई विफलताएं होंगी जिसमें आपकी कल्पनाओं को, जिसको आप मूर्त रूप दे रहे होंगे, इस सरकार ने बिगाड़ा है. भाजपा सरकार ने आपकी भावनाओं को ध्वस्त किया है, ऐसी ही मेरी एक रिवर फ्रंट डेवलपमेंट की भावना को भी इस सरकार ने ध्वस्त किया है.
हरीश रावत ने कहा कि मैंने प्रयोग के तौर पर 4 नदियों को चयनित किया था. इसमें रिस्पना बिंदाल, सौंग देहरादून और हल्द्वानी की गौला नदी शामिल थी. रिस्पना पर हमने काम शुरू भी किया, तब सीमित पूंजी हमारे पास थी. ब्रह्मपुरी से लेकर रिंग रोड तक रिवर फ्रंट बनाया, वो बहुत सुंदर लगा. इससे लोगों के साथ ही एमडीडीए को फायदा हो सकता था. रिस्पना के दोनों तरफ रिवर फ्रंट बनाया जाना था, बिंदाल के दोनों तरफ रिवर फ्रंट, अतिरिक्त सड़कें, व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स भी इससे मिलना था.
पढ़ें- आचार संहिता के बावजूद नियुक्तियों पर हरीश रावत ने खड़े किए सवाल, बोले- वाह रे सत्ता का घमंड
इससे आवासीय भवन बनाने के लिए जो मलिन बस्तियों के लोग हैं, उनके लिए भूमि भी मिल जाएं, जिनका हमने नियमितीकरण कर दिया था, ये सब कल्पनाएं इस सरकार ने ध्वस्त कर दी हैं. आजकल हमारा बनाया हुआ रिवरफ्रंट डेवलपमेंट देहरादून में वर्तमान सरकार और नगर निगम ने डंपिंग ग्राउंड बना रखा है. आप जाकर इसे देख सकते हैं. इसलिये मैं कहता हूं कि ये 'तीन तिगाड़ा-काम बिगाड़ा' वाली सरकार है.
हरीश रावत ने कहा हमारी सरकार ने पीने के पानी, सिंचाई और नदियों के पानी को बनाये रखने के लिए जल संचय नीति के लिए जल बोनस की नीति बनाई. उसका क्रियान्वयन जल संस्थान को सौंपा, नियमावली बनाई. उसका क्रियान्वयन करने से पहले हमारी सरकार चली गई.
हमने कैंपा के पैसों से गांवों में जलाशय बनाए. जल बोनस नीति के जरिये हमने गांव वालों के पानी बचाने के लिए प्रोत्साहित किया. ग्राम सभाओं को भी मनरेगा के जरिये के लिए प्रेरित किया गया.उन्होंने कहा हमारी सरकार गाड़ गदेरों की बात करती है. मगर भाजपा ऐसा नहीं करती. भाजपा ने हमारी इस योजना को ही दफन कर दिया. उन्होंने लिखा अगर हमारी सरकार आती है तो हम इस योजना को फिर से शुरू करेंगे.