देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ताजा मामला देहरादून का है. जहां कार नंबर प्लेट की शिकायत मिलने पर पुलिस ने ना सिर्फ वाहन मालिक का चालान किया. बल्कि, उसे ट्रैफिक ऑफिस बुलाकर हाथोहाथ नंबर प्लेट भी बदलवाई.
दरअसल, उत्तराखंड पुलिस को ट्विटर हैंडल पर शिकायत मिली थी कि एक कार मालिक ने अपनी कार की नंबर प्लेट फैंसी स्टाइल से छपवाई है. ऐसे में यातायात पुलिस ने तुरंत इसका संज्ञान लिया और कार स्वामी को यातायात ऑफिस बुलाकर उसका चालान किया और तुरंत कार की नंबर प्लेट भी बदलवाई. वहीं, ट्विटर पर इस कार्रवाई का पोस्ट भी उत्तराखंड पुलिस ने अपने हैंडल पर बड़े ही रोचक तरीके से किया है.
-
पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा,
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
गाड़ी के प्लेट पर पापा लिखेगा,
मगर ये तो कोई न जाने,
कि ऐसी प्लेट पर होता है चालान..
ट्वीट पर शिकायत प्राप्त करने के बाद #UttarakhandPolice ने गाड़ी मालिक को यातायात ऑफिस बुलाकर नम्बर प्लेट बदलवाई और चालान किया। pic.twitter.com/oL4E3jJFAV
">पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा,
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 12, 2022
गाड़ी के प्लेट पर पापा लिखेगा,
मगर ये तो कोई न जाने,
कि ऐसी प्लेट पर होता है चालान..
ट्वीट पर शिकायत प्राप्त करने के बाद #UttarakhandPolice ने गाड़ी मालिक को यातायात ऑफिस बुलाकर नम्बर प्लेट बदलवाई और चालान किया। pic.twitter.com/oL4E3jJFAVपापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा,
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 12, 2022
गाड़ी के प्लेट पर पापा लिखेगा,
मगर ये तो कोई न जाने,
कि ऐसी प्लेट पर होता है चालान..
ट्वीट पर शिकायत प्राप्त करने के बाद #UttarakhandPolice ने गाड़ी मालिक को यातायात ऑफिस बुलाकर नम्बर प्लेट बदलवाई और चालान किया। pic.twitter.com/oL4E3jJFAV
पढ़ें- उत्तराखंड के 5 जिलों में येलो अलर्ट, कहीं सड़कें बंद तो कहीं हुआ भूस्खलन
वहीं, उत्तराखंड पुलिस की इस पोस्ट पर लोगों की खूब प्रतिक्रिया भी मिल रही है. यूजर प्रकाश बहुगुणा इस पोस्ट पर कमेंट करते हैं कि @uttarakhandcops जे बात हुई ना, बस टाइम पर सुन लिया करो एक्शन ले लिया करो, मिल जुल के बढ़िया व्यवस्था होगी हमारे राज्य की. सम्मान दिया जाएगा और लिया भी जाएगा. वहीं, अभिनव शर्मा कमेंट करते हैं कि शानदार hats off @uttarakhandcops आपको शिकायत के अलावा इस तरह का अभियान भी चलाना चाहिए.