डोईवालाः यस बैंक के डूबने का असर उत्तराखंड के बड़े प्रोजेक्टों पर भी देखने को मिल रहा है. जिसमें हरिद्वार-मोहकमपुर तक फोरलेन का निर्माण कार्य कर रही कार्यदायी संस्था एटलस कंपनी भी शामिल है. जो यस बैंक से लेन-देन करती है, लेकिन बीते कुछ दिनों से बैंक से वित्तीय मदद ना मिलने से निर्माण काम धीमा पड़ गया है. साथ ही संस्था को दूसरे बैंकों का सहारा लेना पड़ रहा है.
बता दें कि हाईवे निर्माण की कार्यदायी संस्था एटलस कंपनी के द्वारा हरिद्वार से लेकर देहरादून के मोहकमपुर तक फोरलेन सड़क का काम किया जा रहा है. इनदिनों कंपनी डोईवाला में सौंग नदी पर पुल निर्माण का काम कर रही है. जिसे जून से पहले पूरा किया जाना है, लेकिन यस बैंक के दिवालियापन के चलते कंपनी को काम करने में परेशानी हो रही है. साथ ही प्रोजेक्ट का काम धीमा पड़ गया है. प्रोजेक्ट मैनेजर की मानें तो 70 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है, जबकि 30 फीसदी काम शेष है.
ये भी पढ़ेंः 10 सालों से अधूरे पड़े बस अड्डे का जल्द होगा निर्माण, पालिका ने जारी किया बजट
कार्यदायी संस्था एटलस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नितिन त्यागी का कहना है कि यस बैंक से उनका लेन-देन होता है, लेकिन बीते कुछ समय से यस बैंक से लेन-देन नहीं हो पा रहा है. जिससे काम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वे कोशिश कर रहे हैं कि फोरलेन के कार्य में कोई परेशानी ना हो और समय से कार्य पूरा हो सके, इसके लिए दूसरी बैंको का सहारा लिया जा रहा है. साथ ही काम को समय से पहले पूरा करने की कोशिश की जा रही है.