देहरादूनः प्रदेश में हरेला पर्व की शुरुआत हो गई है. हरेला पर्व का आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व पर्यावरण संरक्षण से माना जाता है. इस बार हरेला पर्व पर राज्य सरकार ने 6 लाख 25 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. इसी कड़ी में मोथरोवाला में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौधरोपण किया. साथ ही लोगों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की. साथ ही कहा कि पेड़ लगाकर कोसी और रिस्पना नदी को पुनर्जीवित करने की कोशिश की जाएगी.
इसी कड़ी में मंगलवार को मोथरोवाला में 2 हजार से ज्यादा पौधे लगाए गए. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ वन मंत्री हरक सिंह रावत, तमाम विभागीय अधिकारी समेत स्कूली बच्चों ने पौधारोपण किया. साथ ही विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आज हरेला पर्व के साथ ही गुरू पूर्णिमा भी है. हरेला एक हरियाली और परंपरागत त्योहार है.
ये भी पढ़ेंः सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट भी ले उड़े चोर, नींद में पुलिस-प्रशासन
उन्होंने बताया कि बीते साल हरेला पर्व पर नदियों के पुनर्जीवन को लेकर रिस्पना में करीब ढाई लाख पौधे और कोसी नदी के जलागम क्षेत्र में कई पौधे लगाए गए थे. रिस्पना नदी के पुनर्जीवन के लिए यह अभियान चलाया गया है. इसमें जनता की सहभागिता जरूरी है. जिससे इन नदियों को पुनर्जीवित किया जा सके. उन्होंने कहा कि इसके लिए रिस्पना में 11 ब्लॉक बनाए गए हैं. इन सभी ब्लॉकों में 31 हजार पौधे लगाए जाएंगे, जिसकी शुरुआत आज से हो गई है.