ETV Bharat / state

आयुष मंत्री ने गुजरात से मंगवाए 500 ऑक्सीजन सिलेंडर, 250 भेजे गए देहरादून, पौड़ी और रुद्रप्रयाग - Ayush Minister Harak Singh Rawat latest news

आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने गुजरात से 500 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए हैं. जिनमें से 250 ऑक्सीजन सिलेंडर देहरादून पहुंच भी चुके हैं.

harak-singh-rawat-ordered-500-oxygen-cylinders-from-gujarat
आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने गुजरात से मंगवाये 500 ऑक्सीजन सिलेंडर
author img

By

Published : May 16, 2021, 3:36 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर सबसे ज्यादा जरूरत इस वक्त ऑक्सीजन की महसूस की जा रही है. इस दिशा में आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने गुजरात से 500 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए हैं. जिसमें से 250 सिलेंडर देहरादून पहुंच चुके हैं. खास बात यह है कि हरक सिंह रावत इन सिलेंडर को देहरादून, रुद्रप्रयाग और पौड़ी के अस्पतालों में पहुंचा कर सैकड़ों मरीजों की जरूरतों को पूरा करेंगे.

आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने गुजरात से मंगवाये 500 ऑक्सीजन सिलेंडर

कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने निजी प्रयासों से 500 ऑक्सीजन सिलेंडर गुजरात से मंगवाए हैं. इनमें से 250 ऑक्सीजन सिलेंडर देहरादून पहुंच भी चुके हैं. इन ऑक्सीजन सिलेंडर को हरक सिंह रावत ने देहरादून, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले के अस्पतालों को भेज दिया है.

पढे़ं- बाबा बर्फानी अस्पताल ने पहले छिपाई 65 मौतों की जानकारी, अब नोडल अधिकारी बोले- कोरोना मरीज आएंगे तो मरेंगे ही

इसमें 100 ऑक्सीजन सिलेंडर देहरादून के दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल को भेजे जा रहे हैं. साथ ही इस अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल के रूप में भी तब्दील किया जा रहा है. यही नहीं 60 ऑक्सीजन सिलेंडर कोटद्वार के बेस चिकित्सालय को भेजे गए हैं. जबकि 30 सिलेंडर पौड़ी अस्पताल के लिए रवाना किए गए हैं. इन अस्पतालों में 40 सिलेंडर बेस चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर को भेजा गया है, जबकि 30 सिलेंडर रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल को दिए गए हैं.

पढे़ं- कोरोना काल में अनाथ बच्चों को 2 हजार प्रति माह देगी उत्तराखंड सरकार

इस दौरान आयुष मंत्री ने आयुष किट भी जारी की है. जिसकी शुरुआत आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने पत्रकारों को आयुष किट बांटकर की है. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ भी आयुष मंत्री हरक सिंह रावत के साथ मौजूद रहे. आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने पहली लहर के दौरान लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष किट लोगों तक पहुंचाई थी, लेकिन अब दूसरी लहर में भी आयुष मंत्री ने इसकी शुरुआत की है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर सबसे ज्यादा जरूरत इस वक्त ऑक्सीजन की महसूस की जा रही है. इस दिशा में आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने गुजरात से 500 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए हैं. जिसमें से 250 सिलेंडर देहरादून पहुंच चुके हैं. खास बात यह है कि हरक सिंह रावत इन सिलेंडर को देहरादून, रुद्रप्रयाग और पौड़ी के अस्पतालों में पहुंचा कर सैकड़ों मरीजों की जरूरतों को पूरा करेंगे.

आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने गुजरात से मंगवाये 500 ऑक्सीजन सिलेंडर

कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने निजी प्रयासों से 500 ऑक्सीजन सिलेंडर गुजरात से मंगवाए हैं. इनमें से 250 ऑक्सीजन सिलेंडर देहरादून पहुंच भी चुके हैं. इन ऑक्सीजन सिलेंडर को हरक सिंह रावत ने देहरादून, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले के अस्पतालों को भेज दिया है.

पढे़ं- बाबा बर्फानी अस्पताल ने पहले छिपाई 65 मौतों की जानकारी, अब नोडल अधिकारी बोले- कोरोना मरीज आएंगे तो मरेंगे ही

इसमें 100 ऑक्सीजन सिलेंडर देहरादून के दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल को भेजे जा रहे हैं. साथ ही इस अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल के रूप में भी तब्दील किया जा रहा है. यही नहीं 60 ऑक्सीजन सिलेंडर कोटद्वार के बेस चिकित्सालय को भेजे गए हैं. जबकि 30 सिलेंडर पौड़ी अस्पताल के लिए रवाना किए गए हैं. इन अस्पतालों में 40 सिलेंडर बेस चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर को भेजा गया है, जबकि 30 सिलेंडर रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल को दिए गए हैं.

पढे़ं- कोरोना काल में अनाथ बच्चों को 2 हजार प्रति माह देगी उत्तराखंड सरकार

इस दौरान आयुष मंत्री ने आयुष किट भी जारी की है. जिसकी शुरुआत आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने पत्रकारों को आयुष किट बांटकर की है. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ भी आयुष मंत्री हरक सिंह रावत के साथ मौजूद रहे. आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने पहली लहर के दौरान लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष किट लोगों तक पहुंचाई थी, लेकिन अब दूसरी लहर में भी आयुष मंत्री ने इसकी शुरुआत की है.

For All Latest Updates

TAGGED:

uk news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.