देहरादूनः सूबे में नेतृत्व परिवर्तन के बाद अब पुष्कर सरकार ने कैबिनेट मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है. विभागों के बंटवारा होने के बाद नाराज बताए जाने वाले कैबिनेट मंत्री अब काफी खुश नजर आ रहे हैं. कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए तीन कद्दावर नेता हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज और यशपाल आर्य की नाराजगी दूर करने के लिए धामी सरकार ने अहम विभागों का तोहफा दिया है.
बता दें कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य को प्रदेश के सबसे कमाऊ विभागों से नवाजा गया है. यानी यह कह सकते हैं कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक तीर से दो निशाना साधा है. ऐसे में नाराजगी भी दूर और वरिष्ठ मंत्रियों का कद भी बढ़ गया.
ये भी पढ़ेंः विभागों का बंटवारा: CM ने अपने पास रखे 15 विभाग, धन सिंह को स्वास्थ्य, हरक को ऊर्जा
हरक की नाराजगी हुई दूर, कहा- वरिष्ठता का रखा पूरा ख्याल
वहीं, मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा होने के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि विभाग के बंटवारे से वो काफी संतुष्ट हैं. क्योंकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभागों के बंटवारे में वरिष्ठता का पूरा ख्याल रखा है. उन्हें सरकार और पार्टी ने पूरा सम्मान दिया है.
हरक सिंह रावत ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह से बात और सीएम से मुलाकात करने के बाद अब उनकी कोई नाराजगी नहीं है. लिहाजा, जल्द ही गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर इस सम्मान के लिए वो उन्हें धन्यवाद देंगे.
ये भी पढ़ेंः CM पुष्कर धामी की डिनर डिप्लोमेसी, नाराजगी दूर करने के लिए हरक को रात्रिभोज पर बुलाया!
बागियों को मिला माइलेज
नेतृत्व परिवर्तन के एपिसोड में कई सारी सियासी उठापटक देखने को मिली. युवा और कम अनुभव वाले विधायक पुष्कर धामी के नाम की सीएम के लिए घोषणा होने के बाद बीजेपी में कई वरिष्ठ मंत्रियों ने अपना मुंह मोड़ लिया था. यही वजह थी कि शपथ ग्रहण समारोह पर बीजेपी में उठापटक का दौर बरकरार था. लेकिन रविवार शाम को शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी ने सारा मामला मैनेज करते हुए नाराज मंत्रियों को मना लिया था. वहीं, नाराज मंत्रियों को कैसे मनाया गया, यह आज विभाग बंटवारे की सूची जारी होने के बाद साफ हो गया है.
ये भी पढ़ेंः वरिष्ठ नेताओं को धामी 'नागवार', बिशन सिंह चुफाल बोले- हाईकमान से करेंगे बात
पुष्कर धामी के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा के बाद नाराज हुए कांग्रेस से बागी मंत्रियों को माइलेज मिला है. हरक सिंह रावत को ऊर्जा विभाग दिया गया है. यशपाल आर्य को आबकारी विभाग दिया गया है. वहीं सतपाल महाराज को लोक निर्माण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा धन सिंह की झोली में भी स्वास्थ्य मंत्रालय मिला है.
बता दें कि मौजूदा बीजेपी सरकार में यह पहली दफा है, जब सरकार को पूरे 4 साल से ज्यादा हो गए हैं और अब लोक निर्माण विभाग, आबकारी और ऊर्जा विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग मुख्यमंत्री से अन्य मंत्रियों को दिए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अलग मंत्री की मांग को सरकार ने अमलीजामा पहनाते हुए धन सिंह रावत को स्वास्थ्य विभाग की कमान सौंपी है.
ये भी पढ़ेंः 2022 के चुनाव में युवा मुख्यमंत्री से मिलेगा लाभ, कांग्रेस बोली फिर देर क्यों कर दी?
बता दें कि, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को 8 विभागों के साथ सिंचाई एवं लघु सिंचाई, जलागम प्रबंधन, संस्कृति धर्म एवं पर्यटन के साथ ही लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है. जबकि, कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को 7 विभागों के साथ वन, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन, श्रम, कौशल विकास एवं सेवायोजन, आयुष एवं आयुष शिक्षा के साथ ही ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, निर्वाचन के साथ ही आबकारी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.