देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ का एक्शन (STF action in UKSSSC paper leak case) लगातार जारी है. पेपर लीक मामले में एसटीएफ हाकम से पूछताछ(Hakam questioned in UKSSSC paper leak case) कर रही है. बताया जा रहा है कि हाकम सिंह ने पुलिस रिमांड में कई अहम राज खोले (Hakam reveals secrets in UKSSC paper leak case) हैं. जिनके आधार पर कुछ ही घंटों में दो बड़ी अहम गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
इसके साथ ही पूछताछ में हाकम के साथ उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश नकल माफियाओं के गठजोड़ के लोगों की भी पहचान हुई है. ईटीवी भारत को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले ही उत्तर प्रदेश बिजनौर (धामपुर) के कोर्ट में सरेंडर करने वाले केंद्रपाल पर एसटीएफ का शिकंजा कसना तय है. उधर हाकम गैंग से जुड़े उत्तरकाशी जनपद से भी बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
पढे़ं-UKSSSC पेपर लीक मामले में केंद्रपाल ने जमानत तुड़वाकर किया सरेंडर, STF की रडार पर 60 नकलची
बता दें पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड की भूमिका में नजर आने वाले हाकम सिंह को एसटीएफ ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. इन 3 दिनों में हाकम से जुड़े नेटवर्क को उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक खंगाला गया. गुरुवार शाम 5 बजे तक रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा.
पेपर लीक केस को इंसाफ के अंजाम तक पहुंचाएंगे: UKSSSC मामले की जांच को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि जांच चल रही है और अब तक 22 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. आगे भी महत्वपूर्ण लोग रडार पर हैं. जिनकी गिरफ्तारी जल्द ही तय है. उन्होंने कहा पेपर लीक केस को जल्द सुलझा लिया जाएगा. डीजीपी ने कहा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर आदेश दिए हैं कि इस प्रकरण से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा ना जाए. ऐसे में एसटीएफ किसी भी दोषी को बख्शेगी नहीं.