ETV Bharat / state

ऋषिकेश: इलेक्ट्रिकल दुकान पर जीएसटी की छापेमारी - GST raid on electrical shop

ऋषिकेश में इलेक्ट्रिकल की दुकान पर जीएसटी विभाग ने छापेमारी(GST raid in Rishikesh) की. छापेमारी से मालिक और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.

Etv Bharat
ऋषिकेश में इलेक्ट्रिकल दुकान पर जीएसटी की छापेमारी
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 7:02 PM IST

ऋषिकेश: शहर में देहरादून रोड स्थित श्रीगणेश इलेक्ट्रिकल की दुकान पर राज्य कर विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी (gst department on electrical shop) कर दी. छापेमारी होते ही दुकान के मालिक और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने जीएसटी से संबंधित दस्तावेज और रिटर्न फाइल के कागज मिलान के लिए अपने कब्जे में ले लिए हैं. अधिकारियों का दावा है कि यदि जीएसटी चोरी या अन्य कोई भी अनियमितता टैक्स से संबंधित मिलती है दुकान मालिक मालिक को नोटिस जारी कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

जीएसटी चोरी को लेकर राज्य कर विभाग ऋषिकेश में काफी सक्रिय नजर आ रहा है. शिकायतों के आधार पर विभाग के अधिकारी संबंधित प्रतिष्ठान पर छापेमारी करने से पीछे हटते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को राज्य कर विभाग की टीम ने देहरादून रोड स्थित दुकान पर अचानक छापेमारी कर दी. छापेमारी हुई तो दुकान के मालिक और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.

पढे़ं- उत्तराखंड के 40 फीसदी गांवों तक नहीं पहुंचा इंटरनेट, 5G के दौर में भी सिग्नल को तरसते लोग

अधिकारियों ने जीएसटी से संबंधित तमाम बिल और दस्तावेज दिखाने के लिए कहा. रिटर्न फाइल के भी दस्तावेज अधिकारियों ने तलब कर लिए. कुछ देर तक दस्तावेजों को जांचने के बाद अधिकारी दस्तावेजों की फाइल बनाकर मिलान के लिए अपने साथ ले गए.

राज्य कर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर विनय पांडे ने बताया दस्तावेजों की जांच में यदि जीएसटी चोरी और अन्य टैक्स से संबंधित यदि कोई भी अनियमितता मिलती है तो दुकान मालिक को नोटिस जारी कर अग्रिम कार्रवाई भी की जाएगी. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.

ऋषिकेश: शहर में देहरादून रोड स्थित श्रीगणेश इलेक्ट्रिकल की दुकान पर राज्य कर विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी (gst department on electrical shop) कर दी. छापेमारी होते ही दुकान के मालिक और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने जीएसटी से संबंधित दस्तावेज और रिटर्न फाइल के कागज मिलान के लिए अपने कब्जे में ले लिए हैं. अधिकारियों का दावा है कि यदि जीएसटी चोरी या अन्य कोई भी अनियमितता टैक्स से संबंधित मिलती है दुकान मालिक मालिक को नोटिस जारी कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

जीएसटी चोरी को लेकर राज्य कर विभाग ऋषिकेश में काफी सक्रिय नजर आ रहा है. शिकायतों के आधार पर विभाग के अधिकारी संबंधित प्रतिष्ठान पर छापेमारी करने से पीछे हटते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को राज्य कर विभाग की टीम ने देहरादून रोड स्थित दुकान पर अचानक छापेमारी कर दी. छापेमारी हुई तो दुकान के मालिक और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.

पढे़ं- उत्तराखंड के 40 फीसदी गांवों तक नहीं पहुंचा इंटरनेट, 5G के दौर में भी सिग्नल को तरसते लोग

अधिकारियों ने जीएसटी से संबंधित तमाम बिल और दस्तावेज दिखाने के लिए कहा. रिटर्न फाइल के भी दस्तावेज अधिकारियों ने तलब कर लिए. कुछ देर तक दस्तावेजों को जांचने के बाद अधिकारी दस्तावेजों की फाइल बनाकर मिलान के लिए अपने साथ ले गए.

राज्य कर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर विनय पांडे ने बताया दस्तावेजों की जांच में यदि जीएसटी चोरी और अन्य टैक्स से संबंधित यदि कोई भी अनियमितता मिलती है तो दुकान मालिक को नोटिस जारी कर अग्रिम कार्रवाई भी की जाएगी. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.