देहरादून: उत्तराखंड में लगातार मानसून की बारिश जारी है. इस बीच पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके बाद भी प्रदेश में आने वाले पर्यटकों का जोश कम होता नजर नहीं आ रहा है. कई जगहों पर पर्यटक सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रहे हैं, जो उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
उत्तराखंड में लगातार मौसम में करवट बदल रहा है. मौसम विभाग द्वारा लगातार भारी बारिश की चेतावनी दी जा रही है. प्रदेश के सभी नदी नाले उफान पर हैं. वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड का रुख करने वाले पर्यटक जो उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों से वाकिफ नहीं हैं, वह अपनी जान जोखिम में डालकर नदियों का लुत्फ उठा रहे हैं. हालातों का जायजा लेने के लिए हमने देहरादून मालदेवता में मौजूद पर्यटक स्थल पर रियलिटी चेक किया. जिसमें हमने पाया कि भारी बारिश के बावजूद भी दिल्ली, नोएडा से आए पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर नदियों में नहा रहे हैं.
पढे़ं-देहरादून में वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने गए थे 11 लोग, अचानक तेज बहाव में फंसे, देखें वीडियो
बता दें कुछ दिन पहले ऐसे ही एक मामला देहरादून के गुच्चूपानी से सामने आया है, जहां नदी के जलस्तर बढ़ने से पिकनिक मना रहे 11 लोग दूसरे छोर पर फंस गए थे. जिन्हें एसडीआरएफ और फायर सर्विस यूनिट के कर्मचारियों ने सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया और किनारे पर पहुंचाया. इससे पहले मालदेवता से भी ऐसा मामला सामने आया था. तमाम चेतावनियों के बाद भी पर्यटक लगातार नदी नालों के किनारे पहुंच रहे हैं.
पढे़ं- Nishank Exclusive: तेलंगाना में अगली सरकार BJP की, NEP और अग्निपथ योजनाएं गेम चेंजर
बता दें उत्तराखंड में मौसम पल भर में करवट बदलता है. यहां कुछ ही सेकेंड में भारी बारिश हो जाती है. जिसके बाद अचानक नदियों का जलस्तर बढ़ता है. उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों से बेखबर पर्यटक अक्सर हादसों के शिकार हो जाते हैं. ऐसे में शासन प्रशासन जगह-जगह पर बोर्ड लगाकर चेतावनी दे रहे हैं. इसके बाद भी पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर लुफ्त उठा रहे हैं.