ETV Bharat / state

लॉकडाउन इफेक्ट: बैंड-बाजा-बारात का देखा था सपना, दुल्हन लेने अकेले गया दूल्हा - corona lockdown

डोईवाला निवासी हरदयाल ने अपनी शादी को लेकर बड़े सपने देखे थे लेकिन कोरोना वायरस की ऐसी मार पड़ी कि दूल्हे राजा को अकेले ही अपनी दुल्हन लेने जाना पड़ा. दूल्हा के साथ बारातियों के नाम पर सिर्फ उसकी बहन थी.

groom
दूल्हा
author img

By

Published : May 1, 2020, 2:57 PM IST

Updated : May 1, 2020, 4:00 PM IST

देहरादून: देशभर में कोरोना लॉकडाउन का असर शादी आयोजनों पर देखा जा रहा है. कई लोग इस कारण अपनी शादी स्थगित कर रहे हैं तो कई चंद लोगों की मौजूदगी में एक-दूजे का हाथ थाम रहे हैं. ऐसी ही एक शादी आज देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में भी देखने को मिली.

दुल्हन लेने अकेले गया दूल्हा.

डोईवाला निवासी हरदयाल ने अपनी शादी को लेकर बड़े सपने देखे थे लेकिन कोरोना वायरस की ऐसी मार पड़ी कि दूल्हे राजा को अकेले ही अपनी दुल्हन लेने जाना पड़ा. दूल्हा के साथ बारातियों के नाम पर सिर्फ उसकी बहन थी.

लगभग 6 महीने पहले हरदयाल की शादी ऋषिकेश श्यामपुर की रहने वाली जसप्रीत से तय हुई थी. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले हरदयाल का सपना था कि बैंड-बाजा-बारातियों के साथ उसकी बारात धूमधाम से निकले लेकिन लॉकडाउन ने उसके सारे सपनों पर पानी फेर दिया. हालांकि, हरदयाल फिर भी ये सोचकर संतुष्ट है कि लॉकडाउन की वजह से उसकी शादी में खर्च न के बराबर हुआ है. टेंट से लेकर बारात और खाने-पीने तक का खर्च बेहद कम हुआ है जिसकी उसे खुशी है.

पढ़ें: जसपुर में दूल्हा-दुल्हन ने बॉर्डर पर लिए 7 फेरे, जानिए वजह

उधर, हरदयाल के माता-पिता भी इस शादी से बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि भले ही वह इस शादी में नहीं जा पाए लेकिन सुकून इस बात का है कि प्रशासन ने शादी करवाने की इजाजत दे दी. लड़की और लड़के वालों की और से कुल मिलाकर 6 लोग ही शादी में शामिल हो सके. तीन लड़के की तरफ से तरफ से और तीन लड़की वालों की तरफ से और शादी भी चंद घंटों में ही संपन्न हो गई.

देहरादून: देशभर में कोरोना लॉकडाउन का असर शादी आयोजनों पर देखा जा रहा है. कई लोग इस कारण अपनी शादी स्थगित कर रहे हैं तो कई चंद लोगों की मौजूदगी में एक-दूजे का हाथ थाम रहे हैं. ऐसी ही एक शादी आज देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में भी देखने को मिली.

दुल्हन लेने अकेले गया दूल्हा.

डोईवाला निवासी हरदयाल ने अपनी शादी को लेकर बड़े सपने देखे थे लेकिन कोरोना वायरस की ऐसी मार पड़ी कि दूल्हे राजा को अकेले ही अपनी दुल्हन लेने जाना पड़ा. दूल्हा के साथ बारातियों के नाम पर सिर्फ उसकी बहन थी.

लगभग 6 महीने पहले हरदयाल की शादी ऋषिकेश श्यामपुर की रहने वाली जसप्रीत से तय हुई थी. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले हरदयाल का सपना था कि बैंड-बाजा-बारातियों के साथ उसकी बारात धूमधाम से निकले लेकिन लॉकडाउन ने उसके सारे सपनों पर पानी फेर दिया. हालांकि, हरदयाल फिर भी ये सोचकर संतुष्ट है कि लॉकडाउन की वजह से उसकी शादी में खर्च न के बराबर हुआ है. टेंट से लेकर बारात और खाने-पीने तक का खर्च बेहद कम हुआ है जिसकी उसे खुशी है.

पढ़ें: जसपुर में दूल्हा-दुल्हन ने बॉर्डर पर लिए 7 फेरे, जानिए वजह

उधर, हरदयाल के माता-पिता भी इस शादी से बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि भले ही वह इस शादी में नहीं जा पाए लेकिन सुकून इस बात का है कि प्रशासन ने शादी करवाने की इजाजत दे दी. लड़की और लड़के वालों की और से कुल मिलाकर 6 लोग ही शादी में शामिल हो सके. तीन लड़के की तरफ से तरफ से और तीन लड़की वालों की तरफ से और शादी भी चंद घंटों में ही संपन्न हो गई.

Last Updated : May 1, 2020, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.