मसूरी: ग्राम पंचायत चामासारी में प्रधान नरेंद्र सिंह मैलवान की अध्यक्षता में गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में ग्राम के विकास को लेकर जनप्रतिनिधियों ने द्वारा अपने-अपने विचार रखे गए.
इस मौके पर लॉकडाउन को लेकर प्रभावित विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्ष 2020-21 की योजना के तहत 50 प्रतिशत बजट का भाग जल संरक्षण और स्वच्छता में लगाया जाएगा. वहीं प्रतिशत का बजट विकास कार्यों में लगाया गया. इस मौके पर ग्राम प्रधान नरेंद्र मेलवाल द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र के लोगों के लिए मास्क और सैनिटाइजर दिए जाने की बात भी कहीं गई. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को ग्राम तक आने से रोकने में मदद मिल सके.
पढ़ें: लॉकडाउन इफेक्ट: दांव पर श्रमिकों की आजीविका, अर्थव्यवस्था की सुस्ती से बढ़ा जोखिम
प्रधान नरेंद्र सिंह मैलवान ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाए. अगर क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध दिखता है तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन को दें.