देहरादूनः कोरोना वायरस का असर भविष्य निधि फंड पर भी पड़ रहा है. उत्तराखंड सरकार ने अगली तिमाही के लिए जीपीएफ यानी जनरल प्रोविडेंट फंड जैसे भविष्य निधि के फंडों पर कटौती कर दी है. अगली तिमाही के लिए ब्याज दर 7.9 % से घटाकर 7.1 % कर दी गई है.
दरअसल तमाम भविष्य निधि फंड के जरिए आपकी जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज दर को उत्तराखंड सरकार ने अगली तिमाही के लिए घटा दिया है. इससे पहले साल की पहली तिमाही के लिए जीपीएफ सहित तमाम फंडों पर 7.9% ब्याज दर तय थी. जिसे अगली तिमाही के लिए घटाकर 7.1 % कर दिया गया है.
जीपीएफ में कटौती के आदेश वित्त सचिव अमित नेगी ने जारी कर दिए हैं. जानकारों का कहना है कि देश में लॉकडाउन के चलते आई मंदी के चलते केंद्र ने यह फैसला लिया है. जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने भी जीपीएफ की ब्याज दर घटा दी है.