देहरादून: उत्तराखंड राज्य नेपाली भाषा समिति की ओर से आयोजित किए गए शहीद मेजर दुर्गा मल्ल डाक टिकट विमोचन कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर) गुरमीत सिंह ने शिरकत की. इस मौके पर राज्यपाल ने आजाद हिंद फौज के सेनानी शहीद दुर्गा मल्ल पर जारी डाक टिकट का लोकार्पण किया और उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी शहीद दुर्गा मल्ल पार्क पर पहुंच कर अमर शहीद दुर्गा मल्ल को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. अपने संबोधन में शहीद दुर्गा मल्ल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सीएम धामी ने युवाओं से उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया. वहीं सीएम धामी ने कहा कि 2025 में उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का सकंल्प लें और वीरों की परंपरा को आगे बढ़ाएं, ताकि आजाद भारत की दिशा और दशा को बदला जा सके.
पढ़ें- Joshimath Sinking: सीएम धामी के धैर्य पर फिदा हुए हरीश रावत, दिल खोलकर की तारीफ
इस मौके पर उत्तराखंड राज्य नेपाली भाषा समिति के अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए यह गर्व का विषय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीद के नाम पर डाक टिकट जारी किया गया है.
उन्होंने कहा कि आज इस डाक टिकट का विमोचन हमारे प्रदेश के राज्यपाल के कर कमलों से हो रहा है और यह हमारे लिए खुशी का मौका है. समिति की मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि इस मौके पर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल के जीवन पर आधारित लघु नाटिका का मंचन भी किया गया और जांबाज सैनिकों की वीर माताओं को भी सम्मानित किया गया है.