ETV Bharat / state

रेड अलर्ट के बीच आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे राज्यपाल, राज्य के हालातों की ली जानकारी

राज्यपाल ने आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने प्रदेश की स्थितियों का जायजा लिया. इस दौरान राज्यपाल ने अधिकारियों को प्रदेश के मौजूगा हालातों से निपटने के लिए निर्देशित किया.

governor did a surprise inspection of the disaster control room
राज्यपाल ने आपदा कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 2:34 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 2:52 PM IST

राज्यपाल ने आपदा कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण

देहरादून: उत्तराखंड में आफत के बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले चार दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसका असर प्रदेश भर में दिखाई दे रहा हैं. प्रदेश की स्थितियों का जायजा लेने के लिए राज्यपाल रि ले जनरल गुरमीत सिंह ने आपदा परिचालन केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान राज्यपाल ने प्रदेश के स्थितियों की जानकारी लेने के साथ ही तमाम दिशा निर्देश भी दिए.

मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में पहली बार राज्यपाल, आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर प्रदेश के स्थितियों की जानकारी ली है. साथ ही कंट्रोल रूम में मौजूद तमाम विभागो के अधिकारियों से भी किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कंट्रोल रूम में टेक्नोलॉजी का अच्छा इस्तेमाल किया गया है. किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए हम तैयार हैं. उन्होंने कहा चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा के साथ ही आपदा एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. लिहाजा, हर समय अलर्ट रहने का वक्त है.

पढे़ं- उत्तराखंड में खतरे के निशान के करीब बह रही कई नदियां, 12 जुलाई से 15 तक रेड अलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी

राज्यपाल ने कहा कि इंटीग्रेटेड डिजास्टर मैनेजमेंट सिस्टम को देखा है. यहां आने का मकसद यहां से होने वाले काम को देखना था. जिस तरह से यहां टीम वर्क के रूप में काम हो रहा है उसे देखकर खुशी मिली. निरीक्षण के दौरान जानकारी ली कि मानसून और यंग हिमालय की चुनौतियों से निपटने के लिए किस तरह की तैयारियां हैं. इस सिस्टम में हर तरह की जानकारियां उपलब्ध है। लिहाजा, सभी लोगों के अलर्ट रहने की जरूरत है.

राज्यपाल ने आपदा कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण

देहरादून: उत्तराखंड में आफत के बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले चार दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसका असर प्रदेश भर में दिखाई दे रहा हैं. प्रदेश की स्थितियों का जायजा लेने के लिए राज्यपाल रि ले जनरल गुरमीत सिंह ने आपदा परिचालन केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान राज्यपाल ने प्रदेश के स्थितियों की जानकारी लेने के साथ ही तमाम दिशा निर्देश भी दिए.

मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में पहली बार राज्यपाल, आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर प्रदेश के स्थितियों की जानकारी ली है. साथ ही कंट्रोल रूम में मौजूद तमाम विभागो के अधिकारियों से भी किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कंट्रोल रूम में टेक्नोलॉजी का अच्छा इस्तेमाल किया गया है. किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए हम तैयार हैं. उन्होंने कहा चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा के साथ ही आपदा एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. लिहाजा, हर समय अलर्ट रहने का वक्त है.

पढे़ं- उत्तराखंड में खतरे के निशान के करीब बह रही कई नदियां, 12 जुलाई से 15 तक रेड अलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी

राज्यपाल ने कहा कि इंटीग्रेटेड डिजास्टर मैनेजमेंट सिस्टम को देखा है. यहां आने का मकसद यहां से होने वाले काम को देखना था. जिस तरह से यहां टीम वर्क के रूप में काम हो रहा है उसे देखकर खुशी मिली. निरीक्षण के दौरान जानकारी ली कि मानसून और यंग हिमालय की चुनौतियों से निपटने के लिए किस तरह की तैयारियां हैं. इस सिस्टम में हर तरह की जानकारियां उपलब्ध है। लिहाजा, सभी लोगों के अलर्ट रहने की जरूरत है.

Last Updated : Jul 12, 2023, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.