ऋषिकेशः महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ऋषिकेश में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. इसके बाद उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के ऋषिकेश स्थित निजी आवास पर उनसे मुलाकात की. दोनों के बीच प्रदेश के विकास कार्यों पर चर्चा हुई. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल को शॉल ओढ़कर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया.
विधानसभा अध्यक्ष एवं राज्यपाल के बीच प्रदेश के विकास कार्यों से संबंधित वार्ता हुई. राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर भोजन भी किया. इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल ऋषिकेश की व्यापार सभा में जयदत्त शर्मा की स्मृति पर आयोजित निशुल्क चिकित्सा जांच रक्तदान एवं रक्त जांच शिविर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे.
विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर भोजन करने के बाद राज्यपाल ने देहरादून रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट की. इस अवसर पर राज्यपाल ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. राज्यपाल ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास की अवधारणा को हमें सफल करना होगा. इसके लिए हमें एकजुट होकर देश एवं प्रदेश के विकास में कार्य करना होगा.
राज्यपाल ने कहा कि आपसी मतभेदों को भुलाकर राजनीति से ऊपर उठकर ही देश एवं प्रदेश का विकास संभव है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ऋषिकेश के आगमन पर कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों का मनोबल बढ़ाया है.