देहरादून: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मौके पर झाझरा गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गरीब बच्चों एवं परिवारों को ऊनी वस्त्र एवं कम्बल वितरित किये. राज्यपाल मौर्य के आमंत्रण पर बाल निकेतन देहरादून के 30 बच्चे राजभवन भ्रमण पर आये. इन बच्चों को भी ऊनी वस्त्र वितरित किये गये. राज्यपाल ने देहरादून की अन्य कुछ बस्तियों में भी आज लगभग 500 कम्बल तथा किट वितरित करवाये.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने देहरादून का झाझरा गांव आदर्श ग्राम के रूप में गोद लिया है. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अटल जी की जयंती पर सेवा कार्य हेतु झाझरा ग्राम को चुना. उन्होंने गांव में बच्चों से उनकी ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में पूछा. उन्होंने गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बनी बस्ती के निवासियों से भी मुलाकात की. उन्होंने जनपदीय अधिकारियों को प्राथमिक विद्यालय के भवन के रख-रखाव को लेकर निर्देश भी दिये. राज्यपाल ने देहरादून सीडीओ से ग्रामीण महिलाओं के स्वरोजगार हेतु चलायी जा रही योजनाओं की भी जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: रुड़की विधायक द्वारा किए गए अतिक्रमण पर HC सख्त, अवैध निर्माण ध्वस्त करने का आदेश
इससे पहले राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. राज्यपाल ने कहा कि स्व. अटल जी से उनकी बहुत सी स्मृतियां जुड़ी हैं. जब वे आगरा की मेयर थीं, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी से उनकी कई बार भेंट हुई थी. अटल जी के प्रधानमंत्रित्व काल में ही वे राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य थी. अटल जी एक महान जन नायक, लोकप्रिय राजनेता, प्रखर वक्ता तथा ओजस्वी कवि थे. उनका जीवन प्रत्येक भारतीय के लिये प्रेरणा का स्रोत हैं.