ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में भर्ती उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य अब लगभग पूरी तरह स्वस्थ हैं. उनके स्वास्थ्य को देखते हुए एम्स अस्पताल प्रशासन उन्हें अब डिस्चार्ज करने की तैयारी कर रहा है. बताया जा रहा है कि एक-दो दिनों के भीतर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को डिस्चार्ज किया जा सकता है.
कोरोना संक्रमण के बाद ऋषिकेश में भर्ती राज्यपाल बेबीरानी मौर्य का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है. एम्स में भर्ती होने के बाद उपचाराधीन रहते हुए उनमें किसी भी प्रकार के कोई नये लक्षण विकसित नहीं हुए. बता दें कोविड संक्रमित होने के बाद उत्तराखण्ड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सोमवार 23 नवम्बर को इलाज के लिए एम्स में भर्ती किया गया था.
पढ़ें- बनबसा-नेपाल सीमा पर बढ़ा व्यापारियों का बड़ा प्रदर्शन, नेपाल प्रशासन के व्यवहार से नाखुश
तब से एम्स के 5 विशेषज्ञ डाॅक्टर उनके स्वास्थ्य पर नियमित तौर से लगातार निगरानी रख रहे हैं. जानकारी देते हुए एम्स अस्पताल प्रशासन के डीन, प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य अब लगभग पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्होंने बताया कि कोविड के लक्षण विकसित हुए 10 दिन पूरे हो चुके हैं. ऐसे में सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से उन्हें अब डिस्चार्ज किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार को देखते हुए उन्हें एक-दो दिनों के भीतर डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.