देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर कोरोना टेस्टिंग की दरों में कमी लाने का फैसला लिया गया है. शासन की तरफ से इसके लिए आदेश जारी करते हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट के दाम अब ₹679 तय कर दिए गए हैं.
रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत घटी
- रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत पहले थी- ₹ 719
- रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत अब होगी- ₹679
प्रदेश में कोविड-19 को लेकर राज्य सरकार इन दिनों खास एहतियात बरत रही है. इस दिशा में संक्रमण पर रोकथाम करने के लिए कई नए फैसले भी किए जा रहे हैं. इसके चलते सरकार ने अब रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमतों को भी कम करने का फैसला लिया है. यह दूसरा मौका है जब रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमतों को तय किया गया है. इससे पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत ₹ 719 तय की गई थी. जिसे अब राज्य सरकार ने और भी कम करते हुए ₹679 कर दिया है.
स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में एनएफबीएस सर्टिफाइड लैब द्वारा नई कीमतों के आधार पर ही टेस्ट किए जाने के आदेश जारी किए हैं. सरकार के इस फैसले का मकसद टेस्ट को सस्ता कर आम लोगों की पहुंच तक बनाना है. ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा कोविड-19 की रैपिड टेस्टिंग के लिए आगे आएं और ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जा सकें.
आरटीपीसीआर की कीमतों में भी सरकार ने किया बदलाव.
1500 और 1680 रुपए तक होने वाली आरटीपीसीआर जांच के दामों में भी कमी की गयी है. नई दर 800 और 900 तक सीमित की गई हैं.
RT PCR टेस्ट के दाम हुए कम
- पहले RT PCR टेस्ट 1500 से 1680 रुपए में होता था
- अब RT PCR टेस्ट 800 से 900 रुपए में होगा
ये भी पढ़ें : मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई स्मार्ट सिटी परियोजना की बैठक, अधिकारियों को किया निर्देशित
गौरतलब है कि कोरोना काल से ही रैपिड टेस्ट को लेकर समय-समय पर सवाल भी खड़े होते रहे हैं. इस टेस्ट के बाद आरटी पीसीआर टेस्ट भी करवा कर कोविड-19 को लेकर संक्रमण के लिए कन्फर्मेशन भी लिया जाता रहा है.