ETV Bharat / state

खंडहर में तब्दील होती करोड़ों की सरकारी संपत्ति, सरकारी सुस्ती को बयां कर रही ये नेमप्लेट

सरकारी सिस्टम की लापरवाही का उदाहरण इन दिनों देहरादून की यमुना कॉलोनी में देखने को मिल रहा है. यहां करोड़ों के दो सरकारी बंगले खंडहर में तब्दील होते जा रहे हैं. इनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है. देखिये ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 12:50 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 5:07 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी सिस्टम की लापरवाही प्रदेश को न केवल राजस्व का नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि कई मायनों में प्रदेश के सुस्त सरकारी सिस्टम का भी खुलासा हो रहा है. मामला यमुना कॉलोनी स्थित मंत्रियों के सरकारी आवास का है. यहां करोड़ों की दो शानदार कोठियां खंडहर में तब्दील हो रही हैं. वहीं सरकारी व्यवस्था की सुस्ती को पूर्व मंत्री की एक नेम प्लेट भी जाहिर कर रही है.

देहरादून में मंत्रियों के आवास इन दिनों नई सरकार के विभिन्न मंत्रियों को आवंटित हो रहे हैं. इस बीच यमुना कॉलोनी में ही दो ऐसी कोठिया भी हैं, जो मंत्रियों के लिए बनाई गई हैं. इससे पहले दिनेश धनई और किशोर उपाध्याय भी मंत्री रहते इन कोठियों में रह चुके हैं. लेकिन अब यह आलीशान कोठियां खंडहर में तब्दील हो रही हैं. राज्य संपत्ति विभाग प्रदेश में ऐसी संपत्तियों की देखरेख करता है, लेकिन यमुना कॉलोनी की इन आलीशान और बेशकीमती कोठियों को देखने वाला कोई नहीं है. स्थिति यह है कि अब यहां घास-फूस और गंदगी का अम्बार है और इससे ये कोठियां खराब हो रही हैं.
पढ़ें- तो क्या कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे धामी, या बयान से विपक्ष को किया गुमराह !

सरकारी सिस्टम की लापरवाही को यमुना कॉलोनी की यह कोठिया बयां करती हैं. लेकिन इससे हटकर एक तस्वीर दूसरी भी है, जिसने अधिकारी कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. बता दें कि सरकार गठन हुए कई दिन हो चुके हैं. अब नए मंत्रियों को भी नई गाड़ियों से लेकर सुख सुविधाओं से जुड़े सामान मुहैया कराए जा रहे हैं. लेकिन यमुना कॉलोनी की एक कोठी अब भी पूर्व मंत्री यतीश्वरानंद के नाम से मौजूद है. आपको बता दें कि यतीश्वरानंद पूर्व की भाजपा सरकार में मंत्री रहे हैं. हालाकि इस बार वे चुनाव हार गए हैं. इसके बावजूद अब भी उनके नाम की नेमप्लेट यमुना कॉलोनी की कोठी में लगी हुई है.

देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी सिस्टम की लापरवाही प्रदेश को न केवल राजस्व का नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि कई मायनों में प्रदेश के सुस्त सरकारी सिस्टम का भी खुलासा हो रहा है. मामला यमुना कॉलोनी स्थित मंत्रियों के सरकारी आवास का है. यहां करोड़ों की दो शानदार कोठियां खंडहर में तब्दील हो रही हैं. वहीं सरकारी व्यवस्था की सुस्ती को पूर्व मंत्री की एक नेम प्लेट भी जाहिर कर रही है.

देहरादून में मंत्रियों के आवास इन दिनों नई सरकार के विभिन्न मंत्रियों को आवंटित हो रहे हैं. इस बीच यमुना कॉलोनी में ही दो ऐसी कोठिया भी हैं, जो मंत्रियों के लिए बनाई गई हैं. इससे पहले दिनेश धनई और किशोर उपाध्याय भी मंत्री रहते इन कोठियों में रह चुके हैं. लेकिन अब यह आलीशान कोठियां खंडहर में तब्दील हो रही हैं. राज्य संपत्ति विभाग प्रदेश में ऐसी संपत्तियों की देखरेख करता है, लेकिन यमुना कॉलोनी की इन आलीशान और बेशकीमती कोठियों को देखने वाला कोई नहीं है. स्थिति यह है कि अब यहां घास-फूस और गंदगी का अम्बार है और इससे ये कोठियां खराब हो रही हैं.
पढ़ें- तो क्या कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे धामी, या बयान से विपक्ष को किया गुमराह !

सरकारी सिस्टम की लापरवाही को यमुना कॉलोनी की यह कोठिया बयां करती हैं. लेकिन इससे हटकर एक तस्वीर दूसरी भी है, जिसने अधिकारी कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. बता दें कि सरकार गठन हुए कई दिन हो चुके हैं. अब नए मंत्रियों को भी नई गाड़ियों से लेकर सुख सुविधाओं से जुड़े सामान मुहैया कराए जा रहे हैं. लेकिन यमुना कॉलोनी की एक कोठी अब भी पूर्व मंत्री यतीश्वरानंद के नाम से मौजूद है. आपको बता दें कि यतीश्वरानंद पूर्व की भाजपा सरकार में मंत्री रहे हैं. हालाकि इस बार वे चुनाव हार गए हैं. इसके बावजूद अब भी उनके नाम की नेमप्लेट यमुना कॉलोनी की कोठी में लगी हुई है.

Last Updated : Apr 26, 2022, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.