देहरादून: प्रदेश के युवाओं को तंबाकू की लत से दूर करने के लिए सरकार ने तंबाकू के उत्पाद, बिक्री और स्टॉक पर रोक लगा दी है. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस फैसले को अच्छी शुरुआत बताते हुए सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. लेकिन सरकार पर कई प्रश्न भी पूछ डाले.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि ये एक अच्छी शुरुआत है, लेकिन प्रदेश सरकार को ये भी सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रदेश के भीतर फिर तंबाकू उत्पाद नहीं आ पाए. उन्होंने ये भी संभावना जताई कि इससे तंबाकू की तस्करी धड़ल्ले से बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें-अल्मोड़ा में अब 23 अक्टूबर को होगी कैबिनेट की बैठक
प्रीतम ने सरकार से सवाल पर कहा कि सरकार को ये भी बताना चाहिए कि यदि कोई व्यक्ति तंबाकू उत्पादों को बेचता पाया गया या फिर उसके पास तंबाकू बरामद होता है, तो उसमें सरकार क्या प्रावधान करने जा रही है? प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार का यह दायित्व बनता है कि इसमें कड़े नियम लागू करें, जिससे प्रदेश में तंबाकू का चलन कम हो.