देहरादून: उत्तराखंड राज्य सरकार ने सार्वजनिक और सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलों के गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है. प्रदेश में पहली बार पेराई सत्र सम्पन्न होते ही गन्ना किसानों का पूरा भुगतान शासन से जारी कर दिया है. गन्ना किसानों की आर्थिक हालत को देखते हुए गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को अवगत कराया. जिससे सहकारी व सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों के किसानों के भुगतान के लिए 198.64 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान तत्काल अवमुक्त किया गया है.
पढ़ें- एम्स और हल्द्वानी में तीन दिन में बन जाएगा ऑक्सीजन प्लांट: CM
गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा कि निजी क्षेत्रों की चीनी मिलों के गन्ना किसानों का भुगतान भी जल्द ही करा दिया जाएगा. चीनी मिल मालिकों की हठधर्मिता एवं किसानों का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं होगा. इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है. राज्य की सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों बाजपुर, नादेही, किच्छा और डोईवाला के गन्ना किसानों के पेराई सत्र 2020-21 के गन्ना मूल्य भुगतान के लिए सचिव चन्द्रेश यादव ने 198 करोड़ 64 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत करते हुए गन्ना विभाग को उपलब्ध कराई गयी.
पढ़ें- ईटीवी भारत रियलिटी चेक : सांसद ने देर रात सुनी फरियाद, पेश की नजीर
विभाग द्वारा यह धनराशि सभी सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों के बैंक खातों में स्थानान्तरित कर दी गई है. राज्यमंत्री यतीश्वरानन्द ने बताया कि इस समय कोरोना महामारी के कारण राज्य का किसान कठिन दौर से गुजर रहा है. सरकार किसानों के साथ खड़ी है. सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है. किसानों को उनकी फसल का मूल्य दिलाये जाने के लिए वचनबद्ध है. जिसे देखते हुए विगत दो दशकों में पहली बार इतनी तत्परता से पेराई सत्र सम्पन्न होते-होते गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य के भुगतान हेतु चीनी मिलों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है.