डोईवाला: आखिरकार रानीपोखरी में दो साल के बाद सरकारी उपखनिज के घाट खुल गए हैं. ऐसे में अब सरकारी घाट खुलने से आम जनता को सस्ते दामों पर खनिज सामग्री मिल सकेगी. प्रभागीय लॉगिंग प्रबंधक आन सिंह कांडली ने बताया कि दो साल के बाद रानीपोखरी की जाखन नदी में खनन के घाट खोले गए हैं और यह उपखनिज की निकासी के गेट 5 साल के लिए खोले गए हैं.
प्रभागीय लॉगिंग प्रबंधक आन सिंह कांडली ने बताया कि विभाग द्वारा 29 लाख टन खनन सामग्री का उठान 22 जून तक किया जाना है. वहीं, आन सिंह कांडली ने बताया कि इस बार अवैध खनन को रोकने और पारदर्शिता से कार्य करने के लिए चिप सिस्टम लागू किया गया है और यह चिप खनन सामग्री ले जाने वाले वाहन में लगा दी जाएगी. जिससे ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के बाद चिप के जरिए रवन्ना तुरंत जारी हो जाएगा.
पढ़ें- लालकुआं की नहर में मिले शव की शिनाख्त हुई, चंपावत का था हितेश चंद्र, हत्या की आशंका
प्रभागीय लॉगिंग प्रबंधक आन सिंह कांडली ने बताया कि रानीपोखरी पुल के पास ओर भोगपुर में 4 किलोमीटर क्षेत्र में खनन की निकासी के लिए टीम गठित कर दी गई है और शुक्रवार से खनन निकासी का कार्य शुरू कर दिया गया है और 27 रुपये प्रति कुंतल की दर से खनन सामग्री की बिक्री की जाएगी.