देहरादून: कोरोना की वजह से बंद किए आंगनबाड़ी केंद्रों को फिर से खोला जाएगा. उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार (2 नवंबर) को आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने का शासनादेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रुपये 1800 व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रुपये 1500 तथा आगनबाड़ी सहायिकाओं को रुपये 1500 की मासिक मानदेय वृद्धि किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है.
मंगलवार को उत्तराखंड शासन ने प्रदेशभर के आंगनबाड़ी केंद्र को एक बार फिर से खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. महिला एवं बाल विकास सचिव हरीश चंद्र सेमवाल ने उत्तराखंड सचिवालय से इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.
पढ़ें- पूर्व CM त्रिवेंद्र के साथ हुई घटना को हरीश रावत ने बताया गलत, बोले- पाप BJP को भुगतना पड़ेगा
बता दें कि कोविड-19 महामारी के चलते और लॉकडाउन की वजह से प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद कर दिया गया था. बाद में हालात सामान्य होने पर सरकार ने स्कूल खोल दिए हैं. लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने का आदेश जारी नहीं किया था. हालांकि अब सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने का आदेश जारी कर दिए.
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रुपये 1800 व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रुपये 1500 तथा आगनबाड़ी सहायिकाओं को रुपये 1500 की मासिक मानदेय वृद्धि किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है. सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास हरिचन्द्र सेमवाल ने निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास को उक्तानुसार माह नवम्बर 2021 से मानदेय वृद्धि करते हुए भुगतान की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.