ETV Bharat / state

नई गाइडलाइन के तहत सरकार कर रही चारधाम यात्रा पर मंथन, जल्द लेगी फैसला

author img

By

Published : May 31, 2020, 2:55 PM IST

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन महकमा ने पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जो एहतियात बरतने हैं, उन्हे ध्यान में रखते हुए विभाग तैयारियों में जुट गया है.

etv bharat
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर

देहरादून: लॉकडाउन 5.0 के दौरान छूट मिलने संबंधी केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं. इसी क्रम में 8 जून के बाद धार्मिक स्थलों को खोलने समेत पर्यटन व्यवसाय को शुरू किए जाने की भी अनुमति दी गई है. ऐसे में अब राज्य सरकार इस गाइडलाइन पर मंथन करने के बाद राज्य के भीतर किस तरह से छूट दिए जाने हैं इस पर निर्णय लेगी.

दिलीप जावलकर पर्यटन सचिव.
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि चारधाम यात्रा की संचालक को लेकर पर्यटन महकमा पूरी तरह से तैयार है. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चारधाम का संचालन जो होगा उसमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए जो एहतियात बरतने हैं उन्हें ध्यान में रखते अभी पूरी व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए चारधाम देवस्थानम बोर्ड को इस संबंध में निर्देश दिए जा चुके हैं जो इन व्यवस्थाओं को पूरा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अमृता रावत को लेकर कांग्रेस का सरकार पर तंज, कहा- क्या पूरी कैबिनेट होगी क्वारंटाइन?

यही नहीं चारधाम से जुड़े सभी जिलों के जिला अधिकारी सारी व्यवस्थाओं को पूरा कर रहे है. जिसमें मुख्य रूप से सड़क, बिजली, पानी आदि की व्यवस्थाएं जिला अधिकारियों के माध्यम से की जा रही है. लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पिछले सीजन की तरह बड़े पैमाने पर नहीं चलेगी. यही नहीं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए शासन जल्दबाजी में कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहता, जिससे की स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ जाए.

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री अमृता रावत को ऋषिकेश एम्स किया गया रेफर, 42 लोगों के भी लिए गए सैंपल

पर्यटन सचिव ने बताया कि चारधाम यात्रा शुरू होती है तो उनमें तमाम निर्णय लेने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सक्षम है. यही नहीं केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर के माध्यम से होने वाली यात्रा के लिए पहले से ही टेंडर अलॉट किए जा चुके हैं. इसके साथ ही गढ़वाल और कुमाऊं विकास निगम लिमिटेड को भी स्टैंडबाई पर रखा गया है. लेकिन स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य और आने वाली यात्रियों के स्वास्थ्य को देखते हुए ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

देहरादून: लॉकडाउन 5.0 के दौरान छूट मिलने संबंधी केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं. इसी क्रम में 8 जून के बाद धार्मिक स्थलों को खोलने समेत पर्यटन व्यवसाय को शुरू किए जाने की भी अनुमति दी गई है. ऐसे में अब राज्य सरकार इस गाइडलाइन पर मंथन करने के बाद राज्य के भीतर किस तरह से छूट दिए जाने हैं इस पर निर्णय लेगी.

दिलीप जावलकर पर्यटन सचिव.
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि चारधाम यात्रा की संचालक को लेकर पर्यटन महकमा पूरी तरह से तैयार है. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चारधाम का संचालन जो होगा उसमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए जो एहतियात बरतने हैं उन्हें ध्यान में रखते अभी पूरी व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए चारधाम देवस्थानम बोर्ड को इस संबंध में निर्देश दिए जा चुके हैं जो इन व्यवस्थाओं को पूरा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अमृता रावत को लेकर कांग्रेस का सरकार पर तंज, कहा- क्या पूरी कैबिनेट होगी क्वारंटाइन?

यही नहीं चारधाम से जुड़े सभी जिलों के जिला अधिकारी सारी व्यवस्थाओं को पूरा कर रहे है. जिसमें मुख्य रूप से सड़क, बिजली, पानी आदि की व्यवस्थाएं जिला अधिकारियों के माध्यम से की जा रही है. लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पिछले सीजन की तरह बड़े पैमाने पर नहीं चलेगी. यही नहीं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए शासन जल्दबाजी में कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहता, जिससे की स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ जाए.

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री अमृता रावत को ऋषिकेश एम्स किया गया रेफर, 42 लोगों के भी लिए गए सैंपल

पर्यटन सचिव ने बताया कि चारधाम यात्रा शुरू होती है तो उनमें तमाम निर्णय लेने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सक्षम है. यही नहीं केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर के माध्यम से होने वाली यात्रा के लिए पहले से ही टेंडर अलॉट किए जा चुके हैं. इसके साथ ही गढ़वाल और कुमाऊं विकास निगम लिमिटेड को भी स्टैंडबाई पर रखा गया है. लेकिन स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य और आने वाली यात्रियों के स्वास्थ्य को देखते हुए ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.