देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून सीजन को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों के अवकाश को लेकर बड़ा फैसला लिया था. मुख्य सचिव एसएस संधू की तरफ से आदेश जारी करते हुए 30 सितंबर तक कर्मचारियों के अवकाश को बैंन लगाया गया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में मॉनसून को देखते हुए अधिकारियों की बैठक ली थी, जिसमें मौजूदा स्थितियों को देखते हुए कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगाने की बात कही गई थी. मुख्यमंत्री के इन आदेशों के क्रम में अब मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने भी आदेश जारी कर दिए हैं.
पढ़ें- सावधान ! उत्तराखंड पर अगले 48 घंटे होंगे भारी, जोरदार बारिश की चेतावनी
आदेश के अनुसार 30 सितंबर तक किसी अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को अवकाश नहीं दिया जाएगा. अति अपरिहार्य स्थिति होने पर कि उक्त कर्मचारी या अधिकारी का अवकाश स्वीकृत किया जाएगा.
बता दें कि राज्य प्राकृतिक आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है और मॉनसून के दौरान बाढ़ और अतिवृष्टि को लेकर भूस्खलन और बादल फटे तक की घटनाएं होती है. ऐसी स्थिति में सरकार ने कर्मचारियों को विशेष तौर पर स्थितियों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं और इसी क्रम में कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगाने संबंधी फैसला भी किया गया है.