ETV Bharat / state

सुशीला तिवारी अस्पताल को शासन ने स्वीकृत किए 5 करोड़ से ज्यादा - government released budgets for arrangements of Sushila Tiwari hospital

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल की सुविधाएं अब और बेहतर होंगी. राज्य सरकार ने डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 5 करोड़ 16 लाख 99 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृति की है.

government
शासन
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 8:39 AM IST

देहरादून: राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार ने राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के 5,16, 99,000 (पांच करोड़, सोलह लाख, निन्यानब्बे हजार) रुपये की धनराशि स्वीकृति की है.

डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय (कोविड अस्पताल) में सीसीटीवी नेटवर्क स्थापित करने, ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट लगाने, ऑक्सीजन सेक्शन प्वाइंट के निर्माण कार्य के लिए वित्त सचिव अमित सिंह नेगी ने शासनादेश जारी कर दिया है.

जारी किए गए शासनादेश के अनुसार डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में सीसीटीवी नेटवर्क स्थापित किए जाने के लिए 63.47 लाख रुपए जारी किये हैं. इसी तरह इस चिकित्सालय में ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट के निर्माण कार्य के लिए 2,99,69000 (दो करोड़, निन्यानब्बे लाख, उनहत्तर हजार) हजार रुपये और ऑक्सीजन सेक्शन प्वाइंट के निर्माण कार्य के लिए 1,55,84,000 (एक करोड़, पचपन लाख, चौरासी हजार) रुपये जारी कर दिये गये हैं.

पढ़ें: एक्शन में हरक सिंह रावत, 24 घंटे में नर्सिंग स्टाफ को वेतन देने का निर्देश

जारी आदेश में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि जिस मद के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है उसी मद में ही उसका व्यय किया जाएगा. इसके साथ ही कार्य शुरू करने से पहले सक्षम अधिकारी से स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा. यही नहीं कार्य योजना के नियमानुसार निर्माण सामग्री को उपयोग में लाने से पहले उसका परीक्षण प्रयोगशाला में कराना आवश्यक होगा. साथ ही कार्य करने से पहले उच्च अधिकारियों से कार्यस्थल का भली-भांति निरीक्षण कर स्वीकृति प्राप्त करने के बाद ही कार्य किया जाएगा.

देहरादून: राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार ने राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के 5,16, 99,000 (पांच करोड़, सोलह लाख, निन्यानब्बे हजार) रुपये की धनराशि स्वीकृति की है.

डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय (कोविड अस्पताल) में सीसीटीवी नेटवर्क स्थापित करने, ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट लगाने, ऑक्सीजन सेक्शन प्वाइंट के निर्माण कार्य के लिए वित्त सचिव अमित सिंह नेगी ने शासनादेश जारी कर दिया है.

जारी किए गए शासनादेश के अनुसार डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में सीसीटीवी नेटवर्क स्थापित किए जाने के लिए 63.47 लाख रुपए जारी किये हैं. इसी तरह इस चिकित्सालय में ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट के निर्माण कार्य के लिए 2,99,69000 (दो करोड़, निन्यानब्बे लाख, उनहत्तर हजार) हजार रुपये और ऑक्सीजन सेक्शन प्वाइंट के निर्माण कार्य के लिए 1,55,84,000 (एक करोड़, पचपन लाख, चौरासी हजार) रुपये जारी कर दिये गये हैं.

पढ़ें: एक्शन में हरक सिंह रावत, 24 घंटे में नर्सिंग स्टाफ को वेतन देने का निर्देश

जारी आदेश में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि जिस मद के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है उसी मद में ही उसका व्यय किया जाएगा. इसके साथ ही कार्य शुरू करने से पहले सक्षम अधिकारी से स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा. यही नहीं कार्य योजना के नियमानुसार निर्माण सामग्री को उपयोग में लाने से पहले उसका परीक्षण प्रयोगशाला में कराना आवश्यक होगा. साथ ही कार्य करने से पहले उच्च अधिकारियों से कार्यस्थल का भली-भांति निरीक्षण कर स्वीकृति प्राप्त करने के बाद ही कार्य किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.