देहरादून: तुर्की में आए भूकंप के बाद लगातार मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते रोज कोटद्वार रहने वाले विजय पोखरियाल का शव तुर्की के मालट्या में एक होटल के मलबे से बरामद कर लिया गया है. विजय पोखरियाल तुर्की में भूकंप आने से वहां फंसे हुए थे. हैरानी की बात यह है कि राज्य सरकार के साथ ही पुलिस विभाग के पास भी अभी तक तुर्की में फंसे उत्तराखंड के लोगों का कोई डाटा मौजूद नहीं है.
बता दें कि उत्तराखंड के कई लोग देश विदेश के अन्य इलाकों में काम कर रहे हैं. ऐसे में तुर्की में उत्तराखंड के लोगों से जुड़ी जानकारियां के लिए ईटीवी भारत ने आपदा प्रबंधन विभाग और डीजीपी अशोक कुमार से बात की. जिसमें हमने इस बारे में जानकारी लेनी चाही की तुर्की में उत्तराखंड के कितने लोग फंसे हैं, मगर दोनों ही विभागों ने ऐसी किसी भी जानकारी से इनकार किया है.
पढे़ं- Turkey Earthquake: मालट्या शहर में मलबे में मिला उत्तराखंड के विजय पोखरियाल का शव, टैटू से हुई पहचान
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा फिलहाल उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि उत्तराखंड का कोई व्यक्ति राज्य सरकार या पुलिस से संपर्क कर रहा हो. इस आपदा को लेकर केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय पूरा काम देख रहे हैं. ऐसे में यह कह पाना की तुर्की में उत्तराखंड के कितने लोग, कहां फंसे हैं, इस बारे में कहना जल्दबाजी होगी.अशोक कुमार ने कहा फिलहाल राज्य सरकार के पास ऐसा कोई भी डाटा या जानकारी नहीं है, जिसको लेकर संतुष्टि जताई जा सके.
गौर हो कि बीते रोज कोटद्वार रहने वाले विजय पोखरियाल का शव तुर्की के मालट्या में एक होटल के मलबे से बरामद हुआ.विजय पोखरियाल पीन्या इंडस्ट्रियल एस्टेट में बेंगलुरु स्थित ऑक्सीप्लांट्स इंडिया के साथ गैस पाइप लाइन इंस्टॉलेशन इंजीनियर के रूप में काम कर रहे थे. वो 22 जनवरी को बेंगलुरु से तुर्की गए थे. तुर्की में भयंकर भूकंप के बाद से ही घरवालों का विजय से संपर्क नहीं हो पा रहा था.