देहरादून: उत्तराखंड के लिए साल का आखिरी दिन भी बुरी खबर लेकर आया है. नागालैंड में अपना फर्ज निभाते हुए गोरखा राइफल में तैनात हवलदार प्रदीप थापा शहीद हो गए (Pradeep Thapa martyred in Nagaland) हैं. शहीद प्रदीप थापा का परिवार देहरादून के अनारवाला में रहता है. शहादत की खबर के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
देहरादून अनारवाला निवासी हवलदार प्रदीप थापा 1/3 गोरखा राइफल में तैनात थे. हवलदार प्रदीप का पार्थिव शरीर रविवार तक उनके पैतृक आवास पहुंच सकता है. मिली जानकारी के अनुसार गोरखा राइफल में तैनात 39 वर्षीय हवलदार प्रदीप थापा 19 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे. वह अपने पीछे पत्नी सुजाता थापा के साथ दो बेटियां व एक बेटा छोड़ गए. उनकी बड़ी बेटी 12 साल की है, जबकि दूसरी बेटी दस साल की। बेटा एक साल का है। बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले ही वह छुट्टी पर घर आए हुए थे.
पढ़ें- नए साल से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद थाना को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा है कि गोरखा राइफल के हवलदार प्रदीप थापा जी की शहादत को मेरा सलाम. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शहीद के परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति!