देहरादून: चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. गढ़वाल मंडल विकास निगम ने अपने सभी गेस्ट हाउसों में डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था की है. जिससे गेस्ट हाउस में रुकने वाले यात्रियों को भारी रकम लेकर यात्रा नहीं करनी पड़ेगी. इसके लिए जीएमवीएन ने कैशलेस की व्यवस्था की है.
पढ़ें- रोहित की हत्या पर बोलीं उज्ज्वला- कोई इंसान कितना गिर सकता है, अपूर्वा को मिले कड़ी सजा
जीएमवीएन की प्रबंध निदेशक ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जीएमवीएन गेस्ट हाउस में यात्री भीम एप, पेटीएम या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए पेमेंट कर पाएंगे. हालांकि, डिजिटल पेमेंट करना आवश्यक नहीं है और अगर कोई यात्री कैश पेमेंट करना चाहता है तो वह कैश पेमेंट भी कर सकता है.
ईवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा है कि यात्री रेस्टोरेंट में भी ऑनलाइन भुगतान कर सकें और फाइनेंसियल मैनेजमेंट पूरी तरह डिजिटल हो सके, जीएमवीएन इस दिशा में काम कर रहा है.