देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कैंप कार्यालय में आज जीओसी सब एरिया उत्तराखंड मेजर जनरल संजीव खत्री ने आकर मुलाकात की. इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट के रूप में देखा जा रहा है.
आज जीओसी सब एरिया उत्तराखंड मेजर जनरल संजीव खत्री ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मेजर जनरल संजीव खत्री के साथ सामान्य चर्चा की. इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट के रूप में देखा जा रहा है. बता दें कि दो दिन पहले ही देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की थी.
पढ़ें- रात भर धधकता रहा जंगल, वन विभाग और फायर ब्रिगेड के छूटे पसीने
इस दौरान सीडीएस बिपिन रावत ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार को सैन्य अस्पतालों के रूप में मदद देने का भरोसा दिया गया था. माना जा रहा है कि मेजर जनरल संजीव खत्री से मुलाकात में भी राज्य के कोरोना के हालातों पर चर्चा हुई है. इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह जीसीओ सब एरिया मेजर जनरल संजीव खत्री को नमामि गंगे का संदेश देने वाला कैरी बैग देते हुए भी नजर आए.