देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रदेश में बीती 23 मार्च से पूर्ण लॉकडाउन जारी है. ऐसे में प्रदेश का रुख करने के इच्छुक कई पर्यटक अब जीएमवीएन ( गढ़वाल मंडल विकास निगम) में की कई ट्रांसपोर्ट और गेस्ट हाउस की अपनी एडवांस बुकिंग को कैंसिल करने में जुटे हुए हैं ये देखते हुए जीएमवीएन ने एडवांस बुकिंग करा चुके सभी पर्यटकों को बड़ा तोहफा देने का फैसला लिया है.
ईटीवी भारत से फोन पर जानकारी साझा करते हुए जीएमवीएन की प्रबंध निदेशक ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बुकिंग कैंसिल नहीं कराने वाले पर्यटकों को तोहफा मिलेगा. बुकिंग कैंसिल न कराने वाले अपने सभी पर्यटकों को निगम ने अगले दो साल तक पुराने रेट पर ही गेस्ट हाउस या ट्रांसपोर्ट की सुविधा देने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें-बेंगलुरू से बेटी ने कोरोना 'वॉरियर' पिता को भेजा खास तोहफा, DM ने ऐसे की मदद
गौरतलब है कि चारधाम यात्रा और गर्मियों की छुट्टियों के मद्देनजर इस बार लगभग 6250 पर्यटकों ने जीएमवीएन के गेस्ट हाउसों की एडवांस बुकिंग कराई थी. इससे निगम को चार करोड़ रुपये का लाभ हो रहा था, लेकिन लॉकडाउन के चलते अब तक 450 पर्यटकों ने बुकिंग कैंसिल कराकर 92 लाख का रिफंड ले लिया है जिसके चलते निगम को भारी नुकसान से जूझना पड़ रहा है.
उधर, कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN) ने भी पर्यटकों को विशेष छूट देने का फैसला लिया है. केएमवीएन की ओर से अग्रिम बुकिंग तिथि के इतर 6 माह तक की किसी भी अग्रिम तिथि में आरक्षण दिया जा रहा है. साथ ही पूर्व में आरक्षित टीआरसी के अलावा भी अन्य टीआरसी में आरक्षण की सुविधा दी जा रही है.